Okinawa Lite : यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन परफॉर्मेंस और लो कीमत के साथ में लोगों को बहुत ही ज्यादा बेहतरीन सुविधा प्रदान करवा रहा है। इस स्कूटर के साथ में आपको 60 km की रेंज और 25 kmpl की रफ्तार देखने को मिल जाती है इस स्कूटर को आप कहीं पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं जो की 0 से 100% चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेता है जैसे कि आप किसी भी चार्जिंग स्टेशन या फिर अपने घर या फिर अन्य किसी जगह पर आसानी से चार्ज कर सकते हैं जिसके साथ में आपको एक पोर्टेबल चार्जर देखने को मिलता है।
Power & Performance
Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर 0.25 kW की पावर और 1.25 kWh वाली एक पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी के साथ में मिलता है जो की 0 से 100% चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेता है और सिंगल चार्जिंग के दौरान 60 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो रीइडिंग मोड के साथ मिलता है जिसमें इको और स्पोर्ट शामिल है। यह स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है जो की 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ में चलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ip65 रेटिंग देखने मिल जाती है जो कि इसकी बैटरी को पानी और दूध से बचाती है। इसके अलावा इसमें एक पोर्टेबल चार्जर भी देखने को मिल जाता है।
Brake, Suspension & Dimension
Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा आरामदायक अनुभव करने वाले सस्पेंशन सिस्टम और हाई क्वालिटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मिलता है जिसमें की E-ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जो की आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ में मिलता है। इस स्कूटर में आगे की तरफ हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ डबल सोकर विथ ड्यूल ट्यूब टेक्नोलॉजी वाला सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलता है।
इस स्कूटर में 10 इंच के एलॉय वाले व्हील्स देखने को मिलते हैं जिसमें कि आगे और पीछे की तरफ 3.00-10 साइज के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं। यह स्कूटर 740 एमएम की हाइट वाली मुलायम सीट और 160 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ में मिलता है। और यह 1730 एमएम की लंबाई, 690 एमएम की चौड़ाई और 1280 एमएम की ऊंचाई के साथ में मिलता है।
Okinawa Lite Features & Price
ओकिनावा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ में कई सारे एडवांस फीचर और आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देखने को मिलता है जिसमें की ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अंडर सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसी कई सारे और भी फीचर देखने को मिल जाते हैं।
इस पावरफुल और यूनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेते समय आपको 3 साल और 30,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 30,000 किलोमीटर और 3 साल की मोटर वारंटी देखने को मिलती है जो की एक बहुत ही बड़ा भरोसे का काम करती है। और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ में मिलता है जिसमें Blue, Cyan, Red, White, Yellow कलर ऑप्शन शामिल है।
Okinawa Lite स्कूटर ₹ 69,095 रूपए की एक्स शोरूम के साथ मिलता है जिसके साथ में ₹ 2,370 रुपए का emi प्लान भी मिल जाता है।
Also Read :-
₹ 3,802 की कीमत में Hero Electric Photon पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले जाएं घर, जाने डिटेल्स
धासु फीचर और लाजवाब परफॉर्मेंस के साथ Okinawa Praise स्कूटर मचा रहा है गदर, जाने कीमत और फीचर्स
140km/h की स्पीड के साथ में पेश है KTM Duke 200, जानिए खास फीचर्स और कीमत के बारे में
Jawa Bobber 42 को कमाल के लुक के साथ में एडवांस फीचर के साथ किया गया पेश, जानिये कीमत के बारे में

मैं पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेख लिख रहा हूँ, और मेरा मकसद है कि आप तक हर जानकारी सरल और आसान भाषा में पहुँचे। मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में आपको वाहनों से जुड़ी हर ताज़ा खबर और जानकारी मिलेगी।