Hop Electric LEO स्कूटर बेहतरीन परफॉर्मेंस से मचा रहा है भारतीय सड़कों पर तबाही, जाने कीमत 

Hop Electric LEO : यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला स्कूटर है जो कि आप लोगों को नए-नए फीचर और एक स्टाइलिश लुक के साथ मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने से पहले कंपनी ने चल रही डिमांड को देखते हुए इस स्कूटर को डिजाइन किया और इसमें कस्टमर की डिमांड के मुताबिक ही फीचर और सुविधाओं के साथ में पेश किया है। अगर आप भी ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने सोच रहे हैं जो की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ में आपको मिलता हो और आपको कम खर्चे में लंबी दूरी का सफर तय करवाए तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

Power & Performance

Hop Electric LEO स्कूटर दो वेरिएंट के साथ में पेश किया गया है जिसमें – बेसिक और एक्सटेंडेड। इसका बेसिक वेरिएंट 250 वॉट की पीक पावर और 55Nm टॉर्क उत्पन्न करता है जो 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड स्पीड देता है। इसमें 2.4kWh की बैटरी मिलती है जो एक बार चार्ज करने पर 70 किमी की रेंज प्रदान कराती है।

LEO एक्सटेंडेड वेरिएंट 2.2kW की पीक पावर और 90Nm टॉर्क के साथ आता है जो इसे 52 किमी प्रति घंटा की स्पीड तक मिलता है। इसकी बैटरी भी 2.4kWh की है जो इसे 120 किमी की लंबी रेंज देती है। दोनों वेरिएंट्स में 3-3.5 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। 

Brake, Suspension & Dimension

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रेक के साथ में मिलता है जो की कांबिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में मिलता है। जो कि आपको बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल ब्रेकिंग सिस्टम और आसानी से रुकने वाली सुविधा के साथ मिलता है।

इस स्कूटर में आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम मिलता है जो कि आपको बहुत ज्यादा आरामदायक यात्रा करने में सहायक होते हैं।

यही इलेक्ट्रिक स्कूटर 77 किलोग्राम के वजन के साथ मिलता है जिसमें की 800 एमएम की हाइट वाली एक मुलायम सीट मिलती है। इसके अलावा यह स्कूटर 160 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस, 1940 एमएम की लंबाई, 710 एमएम की चौड़ाई और 1180 एमएम की ऊंचाई के साथ में मिलता है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे की तरफ 10 इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं जिसमें की 90/90 – R10 और 10 साइज के टायर मिलते हैं। 

Features & Price

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा एडवांस फीचर के साथ मिलता है जिसमें LED हेडलाइट, टेल लाइट, और टर्न सिग्नल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्पीडोमीटर, बैटरी लेवल, ट्रिप मीटर और राइडिंग मोड इंडिकेटर के साथ आता है। इसमें रिवर्स मोड, पार्किंग असिस्ट, स्टैंड अलार्म और लो बैटरी इंडिकेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं भी हैं।

यह स्कूटर पांच आकर्षक कलर ऑप्शन मिलता हैं जिसमें पर्ल ब्लू, व्हाइट, बोल्ड ब्लैक, रेड ग्लॉस, और सिल्वर शाइन कलर शामिल है।

इस स्कूटर को लेते समय आपको 3 साल और 30,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 3 साल की मोटर वारंटी मिलती है।

Hop Electric LEO की कीमत 84,360 रुपये से शुरू होकर 97,504 रुपये तक देखने को मिलती है। और 2,544 रुपये प्रति माह से शुरूआती emi ऑफर भी मिल जाता हैं।

Also Read :-

₹70,000 की कीमत के साथ में PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर हो लॉन्च, जाने कीमत और फीचर

स्टाइलिश लुक के साथ में Okinawa Ridge Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ पेश, किफायती कीमत और आधुनिक फीचर 

Hyundai Palisade शानदार डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश है लक्जरी SUV

₹2,693 की कीमत के साथ में Joy e-bike Wolf स्कूटर हुआ लॉन्च, बेहतरीन फीचर और लाजवाब परफॉर्मेंस 

Leave a Comment