Odysse Hawk : यह स्कूटर बहुत ज्यादा आकर्षक को स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की काफी ज्यादा यूनिक लुक के साथ में मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसके साथ में आपको किफायती कीमत में बहुत ज्यादा यूनिक और अलग लेवल की फैसिलिटी देखने को मिल जाती है जो की अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं देखने को मिलती है। यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज के साथ में मिलता है और इसकी सबसे बड़ी खास बात है की चार्ज होने में बहुत ही कम समय लेता है जो की आपका टाइम बचाता है और आप इसे कहीं पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
Power & Performance
Odysse Hawk इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.9 kW की पावर के साथ में 44 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में BLDC की मोटर देखने को मिलती है जो की लिथियम आयन की 1.44 kWh की कैपेसिटी वाली बैटरी बैकअप के साथ में मिलती है। इसके अलावा इसके बैटरी और मोटर को पानी से बचने के लिए ip67 रेटिंग देखने को मिल जाती है। और इसके साथ में पोर्टेबल चार्जर भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यह चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लेता है। इसके साथ में दो राइडिंग मोड देखने को जाते हैं जिसमें इको और सपोर्ट शामिल है यह स्कूटर 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ में मिलता है।
Brake, Suspension & Dimension
यह स्कूटर बहुत ज्यादा हाई क्वालिटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में देखने को मिलता है जिसमें की आपको आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है। और बात करें इसके सस्पेंशन की तो इसमें आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ बोथ साइड स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है जो कि आपको बहुत ज्यादा आरामदायक यात्रा का अनुभव करवाता है।
इस स्कूटर में आपको आगे और पीछे की तरफ 12 इंच के एलॉय वाले ट्यूबलेस टायर देखने मिल जाते हैं जिसमें की आपको आगे की तरफसो 100/80-12 साइज और पीछे की तरफ 120/70-12 साइज के टायर मिलते हैं।
यह स्कूटर 128 kg के वजन के साथ मिलता है जिसमें की आपको 830 एमएम की हाइट वाली सीट, 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल जाता है। इसके अलावा इसके साथ में आपको 1900 एमएम की लंबाई, 730 एमएम की चौड़ाई और 1130 एमएम की ऊंचाई देखने को मिल जाती है।
Odysse Hawk Features & Price
Odysse Hawk बहुत ज्यादा आधुनिक फीचर्स के साथ में मिलता है जिसमें की आपको ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, कॉल/एसएमएस अलर्ट, लो बैटरी इंडिकेटर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, हाइलोजन बल्ब हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधा देखने को मिल जाती है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 साल और 30,000 km की बैटरी वारंटी और 1 साल की मोटर वारंटी के साथ में मिलता है। इसके साथ में आपको पांच कलर ऑप्शन देखने मिल जाते हैं जिसमें Charcoal Black, Gravity Grey, Intense Red, Mirage White और Blue कलर ऑप्शन शामिल है।
और बात करें इसकी कीमत की तो यह स्कूटर ₹99,400 की एक्स शोरूम कीमत के साथ में मिलता है जिसके साथ में आपको emi प्लान भी देखने को मिल जाता है जिसमें की आपको ₹3,410 की मासिक किस्त देनी पड़ती है।
Also Read :-
₹2,573 के EMI प्लान के साथ Joy e-bike Gen Nxt स्कूटर को बनाए इस फेस्टिवल अपना, जाने कीमत
Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ नए लुक के साथ में पेश, बेहतरीन परफॉर्मेंस और लाजवाब फीचर्स
भौकाली लुक से Okaya Faast स्कूटर मचा रहा है भारतीय बाजार में तबाही, किफायती कीमत और लाजवाब फीचर्स
90 km की रेंज के साथ Gemopai Astrid Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहा है भारतीय सड़कों पर बवाल

मैं पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेख लिख रहा हूँ, और मेरा मकसद है कि आप तक हर जानकारी सरल और आसान भाषा में पहुँचे। मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में आपको वाहनों से जुड़ी हर ताज़ा खबर और जानकारी मिलेगी।