Royal Enfield Goan Classic 350 : 350 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाला यह बाइक बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक के साथ में आने वाली है जो कि जल्द ही भारतीय मार्केट में बड़ी-बड़ी बाइक को टक्कर देगी और युवाओं के दिलों पर राज करने वाली है। अगर आप लोग भी रॉयल एनफील्ड की बाइक रखने का शौख रखते हैं तो यह बाइक आपके लिए एक बहुत ही अच्छा साधन है जो की एक रॉयल बाइक है जिसका शौख बड़े-बड़े लोग और लग्जरी शौख रखने वाले लोग रखते हैं।
Power & Performance
Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक 349 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में पेश होगी जो की 20.2 bhp की पावर के साथ में 27 Nm का टार्क जनरेट करने वाली है। यह बाइक 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ में मिलेगी जिसमें की आपको एक गियर डाउन और चार गियर अप साइड शिफ्टिंग के साथ मिलेंगे। यह बाइक 114 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार के साथ में मिलने वाली है जो कि आपको एक बार टैंक फूल करने पर 416 km की रीइडिंग रेंज का मजा देगी। इस बाइक में आपको 13 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने में मिलेगा इसके साथ में आपको 2.6 लीटर का रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी देखने को मिलने वाली है।
Brake, Suspension & Dimension
यह पावरफुल बाइक हाई क्वालिटी ब्रेकिंग सिस्टम और आरामदायक सस्पेंशन सिस्टम के साथ में मिलने वाली है जिसमें की आपको सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा जिसमें की आपको आगे की तरफ 300 mm और पीछे की तरफ 270 mm का डिस्क ब्रेक मिल जाता है। और इसमें आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक, 41 mm फोर्क, 130 mm ट्रैवल सस्पेंशन सिस्टम मिलता है और पीछे की तरफ ट्विन ट्यूब एमूलेशन शॉक अब्जॉर्बर के साथ 7 स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलता है।
इस बाइक को चलाने के लिए इसमें आपको आगे की तरफ 19 इंच और पीछे की तरफ 18 इंच के स्पोक ट्यूब वाले टायर देखने को मिलते हैं जिसमें कि आगे की तरफ है 100/90-19 साइज और पीछे की तरफ 120/80 – 18 साइज़ के टायर मिलते हैं।
यह बाइक 195 किलोग्राम के वेट के साथ मिलती है वह इसमें आपको लंबे सफर के दौरान थकन न हो उसके लिए 805 एमएम की हाइट वाली सीट मिल जाती है। इसके अलावा इसमें 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2145 एमएम की लंबाई, 785 एमएम की चौड़ाई और 1090 एमएम की ऊंचाई देखने को मिल जाती है और यह बाइक 1390 एमएम के व्हीलबेस के साथ में मिलती है।
Features & Price
Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक बहुत ज्यादा एडवांस फीचर के साथ में मिलती है जिसमें की आपको एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, लो ऑइल इंडिकेटर, लॉ फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, हाइलोजन बल्ब टेल लाइट, हेडलाइट और सिग्नल लाइट्स, पास लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, किक स्टार्ट जैसे संविधान के साथ में मिलता है। बाइक लेते समय 3 साल और 30,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिल जाती है। यह बाइक ₹2,00,000 से लेकर ₹2,10,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ में भारतीय बाजार में तबाही मचाने वाली है।
Read Also :
648 cc इंजन के साथ में Royal Enfield Interceptor Bear 650 जल्द ही देगा दस्तक, जाने कीमत और फीचर्स
85 km की रेंज के साथ Odysse Hawk स्कूटर मिल रहा है नए लुक के साथ, जाने कीमत और फीचर
Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹ 2,744 की मासिक क़िस्त के साथ किया पेश, जाने डिटेल्स
मात्र ₹ 70,000 रुपए की कीमत में Gemopai Ryder स्कूटर को 90 km रेंज के साथ में बनाएं अपना

मेरा नाम Shreeansh है और में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 5 सालों से काम कर रहा हूँ। में इस ब्लॉग के माध्यम से गाड़ियो से जुड़ी हर जानकारी को आसान शब्दों में और विस्तार से प्रस्तुत करता हूँ।