310 km की रेंज के साथ Hero Destini 125 लेगा बेहतरीन एंट्री, लाजवाब फीचर्स और के किफायती कीमत

Hero Destini 125 : अगर आप लोग भी एक बजट फ्रेंडली और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला स्कूटर लेने के सोच रहे हैं तो हीरो की तरफ से आने वाला Destini 125 स्कूटर लो बजट और बेहतरीन परफॉर्मेंस में के साथ में भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक देने वाला है। यह स्कूटर बेहतरीन और स्टाइलिश लुक के साथ में लोगों को आकर्षित करेगा और भारतीय सड़कों पर तबाही मचाने वाला है। यह स्कूटर 125 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में 59 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ में आपको मिलने वाला है। 

Power & Performance

Hero Destini 125 स्कूटर 124.6 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में भारतीय सड़कों पर एंट्री लेने वाली है। जो की 9 bhp की पावर के साथ में 10.4 nm का टार्क जनरेट करेगी। यह स्कूटर 59 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ में मिलने वाली है और एक बार टैंक फुल करने के बाद में 312.7 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देने वाली है।

यह स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में मिलेगी। यह स्कूटर एक पर सिलेंडर स्पार्क प्लग के साथ में मिलेगी और इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ाने और इंजन को ठंडा रखने के लिए इसके अंदर एयर कूलिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है। इसमें 5.3 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा जो की 1.8 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी मिलने वाला है। 

Brake, Suspension & Dimension

इस स्कूटर को रोकने और कंट्रोल करने के लिए इसमें आपको IBS ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा जिसमें की आपको आगे और पीछे की तरफ भी ड्रम ब्रेक मिलने वाला है। यह स्कूटर बहतरीन सस्पेंशन सिस्टम के साथ में मिलेगा जिसमें की आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क  और पीछे की तरफ सिंगल कॉइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम मिलने वाला है। 

इसके अलावा इसमें आपको आगे और पीछे की तरफ 12 इंच के एलॉय वाले व्हील मिलेंगे जिसमें की आपको आगे की तरफ 90/90-12 साइज और पीछे की तरफ 100/80-12 साइज के ट्यूबलेस टायर मिलने वाले हैं। 

यह स्कूटर 115 किलोग्राम के वजन के साथ में मिलेगा जिसमें की आपको 770 एमएम की हाइट वाली सीट, 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1862 एमएम की लंबाई, 697 एमएम की चौड़ाई और 1125 एमएम के ऊंचाई मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको 1302 एमएम का व्हीलबेस भी मिल जाता है। जो की स्कूटर को टर्न करने में बहुत ही ज्यादा मददगार है।

Features & Price

Hero Destini 125 स्कूटर बहुत ही ज्यादा डिजिटल और आधुनिक फीचर्स से लैश होगा जिसमें की आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, स्टैंडर्ड अलार्म, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंड इंडिकेटर, अंडर सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट्स, पास लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट ऑप्शन जैसी सुविधाएं देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा इसके साथ में आपको बूट लाइट जैसे सुविधा भी देखने को मिलने वाली है। 

यह स्कूटर 5 साल और 50,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ में मिलने वाला है जो की ₹ 83,000 लेकर ₹ 90,000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ में भारतीय बाजार में दस्तक देगा। जिसके साथ में आपको emi ऑफर भी देखने को मिलने वाला है।

Read Also :

नवंबर 2024 में Hero Xoom 160 स्कूटर देगा बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर के साथ दस्तक, जाने कीमत

Royal Enfield Goan Classic 350 मार्केट में जल्द ही जलवा दिखाने आ रही है बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ

648 cc इंजन के साथ में Royal Enfield Interceptor Bear 650 जल्द ही देगा दस्तक, जाने कीमत और फीचर्स

85 km की रेंज के साथ Odysse Hawk स्कूटर मिल रहा है नए लुक के साथ, जाने कीमत और फीचर

Leave a Comment