Odysse Trot इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है मात्र ₹ 3,431 की EMI के साथ, जाने फीचर्स और कीमत 

Odysse Trot : अगर आप लोग भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं वह भी emi प्लान के साथ  में तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो की बहुत ही कम emi प्लान के साथ मिल रहा है। जिसे कि आप मात्र ₹3,431 रुपए की मासिक क़िस्त के साथ में अपने घर पर ले जा सकते हैं जो की 75 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज और 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ में मिलता है। यह स्कूटर एक बहुत ही अच्छा बिजनेस पार्टनर है जो कि आपके लिए एक बहुत ही अच्छा साथी है। 

Power & Performance

Odysse Trot स्कूटर 1.25 kW की पावर वाली BMS मोटर के साथ में मिलता है जिसमें की 1.92 kWh की बैटरी मिलती है। यह स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में मिलता है जो की 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ में चलता है। यह स्क्कोटर 0 से 100% चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेता है और एक बार चार्ज होने के बाद में 75 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देता है। यह स्कूटर पोर्टेबल बैटरी और पोर्टेबल चार्जर के साथ में मिलता है। इसके साथ में IOT और ट्रैकिंग डिवाइस चार्जर आउटपुट मिल जाता है। और इसकी बैटरी को प्रोटेक्ट करने के लिए इसके अंदर ip67 रेटिंग मिल जाती है। 

Brake, Suspension & Dimension

Trot इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें आगे की तरफ ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है जिससे कि आप किसी भी स्थिति और स्पीड में स्कूटर को आसानी से रोक सकते हैं। इसके बाद बात करें इसके साथ सस्पेंशन की तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम और पीछे की तरफ 4 स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलता है जो कि आपको बहुत ही अच्छा ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस देता है और खराब रास्तों पर आपको बहुत ही अच्छी राइड का अनुभव करवाता है।

बात करें इसके टायर की तो यह स्कूटर एलॉय व्हील वाले ट्यूबलेस टायर के साथ मिलता है जिसमें की आपको आगे की तरफ 16 * 3 और पीछे की तरफ 18 * 3 साइज के टायर मिल जाते हैं। 

यह स्कूटर 110 किलोग्राम के वजन के साथ में मिलता है जिसके साथ में 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1820 mm की चौड़ाई, 1100 mm की ऊंचाई मिलती है। इसके अलावा इसके दोनों टायरों के बीच में 1310 mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है जिससे कि आप आसानी से स्कूटर को टर्न कर सकते हैं। 

Features & Price 

Odysse Trot इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा आधुनिक फीचर्स से लैस है जिसमें की आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर, घड़ी, सामान रखने के लिए फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, हेलमेट रखने के लिए अंडर सीट स्टोरेज, डेटाइम रनिंग लाइट्स, स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे सुविधा देखने को मिल जाती है। 

इस स्कूटर को लेते समय 3 साल और 30,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 1 साल की मोटर वारंटी भी मिल जाती है। यह स्कूटर चार कलर ऑप्शन के साथ मिलता है जिसके साथ में आपको Maroom, Yellow, Red और Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। 

यह स्कूटर ₹ 99,999 की एक्स शोरूम कीमत के साथ मिलता है जिसके साथ में ₹3,431 रुपए का emi प्लान भी मिल जाता है। 

Also Read :-

169 cc के पावरफुल इंजन के साथ Lambretta V200 जल्द ही भारतीय मार्केट में देगा दस्तक, जाने डीटेल्स 

Bajaj ने पेश की अपनी न्यू Pulsar N125 बाइक को बेहतरीन परफॉर्मेंस और लाजवाब फीचर्स के साथ जाने कीमत

भारतीय मार्केट में तबाही मचाने Honda CB750 Hornet आ रहा है बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ, जाने डीटेल्स 

250 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ Hero Karizma 250 बाइक जल्द ही भारतीय मार्केट में मचाएगी तबाही 

Leave a Comment