Royal Enfield Classic 350 : Royal Enfield ने अपनी Classic 350 को लांच कर दिया है इस बाइक में आपको शानदार फीचर्स तो मिल ही रहे है लेकिन इसका लुक भी काफी शानदार है जिसमें कमाल की स्पीड भी मिल रही है इसके साथ ही में फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी कमाल की है जिससे की लॉन्ग टूर के लिए आपको पेट्रोल की कमी नहीं पड़ेगी इसके साथ ही में इस बाइक में कमाल के फीचर्स और कलर ऑप्शन मिल रहे है जिसे आप कितने कीमत में खरीद सकते है इसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Power & Performance
Royal Enfield Classic 350 की परफॉरमेंस को बेहरतर बनाने के लिए इसमें सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन टाइप को ऐड किया या है जिसमे 349.34 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट देखने को मिल जाता है इसके साथ ही में यह बाइक 4000 rpm पर 27 Nm का पीक टार्क और 6100 rpm पर 20.21 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है इसके सात ही में फ्यूल सप्लाई के लिए फ्यूल इंजेक्शन ऐड किया गया गया है।
यह मोटरसाइकिल 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ में आता है जिसमे ऊपर की ओर 4 और नीचे की ओर 1 गियर शिफ्टिंग के फंक्शन ऐड किये गए है इसके साथ ही में इसमें 85.8 mm का स्ट्रोक और 72 mm का बोर मिल जाता है, साथ ही इस बाइक में 455 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिल जाती है यह बाइक 13 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ में आती है और रिज़र्व फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो 2.6 लीटर का टैंक ऐड किया गया है।
Brake, Suspension & Dimension
इस मोटर साइकिल में फ्रंट की तरफ में 300 mm का डिस्क ब्रेक जिसमें 2 पिस्टन कैलिपर ऐड किया गया है इसके साथ ही में रियर की तरफ में 270mm का 1 पिस्टन कैलिपर डिस्क ब्रेक ऐड किया गया है इसके साथ ही में फ्रंट सस्पेंशन की बात करें तो टेलेसोपिक फोर्क और रियर सस्पेंशन में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्सॉर्बर्स विथ 6 स्टेप अडजस्टेबले प्रीलोड सस्पेंशन ऐड किया गया है जिससे की ख़राब सड़को में भी गाड़ी आराम दायक तरीको से चल सकती है।
royal enfield classic 350 के डायमेंशन की बात की जाये तो इसमें 785 mm का विड्थ, 1090 mm की हाइट और 2145 mm का लेंथ मिल जाता है साथ ही में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी ऐड किया गया है सैडल की हाइट की बात की जाए तो यह 805 mm है इसके साथ ही में यह बाइक 195 kg के कर्ब वेट के साथ में पेश किया गया है।
Royal Enfield Classic 350 Features & Price
Classic 350 में आपको हैलोजन और अलग वेरिएंट के हेडलाइट मिल जाते है साथ ही में हैलोजन बल्ब के टेललाइट अऊर टर्न सिग्नल एलईडी लाइट के फीचर ऐड किये गए है साथ ही में सेमि डिजिटल डिस्प्ले के फीचर मिलते है जिसमें एनालॉग, स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक और फ्यूल गेज के फीचर मिल जाते है।
चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के ऑप्शन भी इस बाइक में मिल जाते है इसके अलावा इस बाइक को आप हैलक्योन ग्रीन, स्टील्थ ब्लैक, गन ग्रे, मेडालियन ब्रोंज और मद्रास रेड जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते है इसक साथ ही इसमें 4 सर्विस ऑप्शन भी मिलते ही जिसमे पहली सर्विस 500 किलोमीटर की दुरी तय करने पर और दूसरी तीसरी और चौथी सर्विस 5000 किलोमीटर, 10,000 किलोमीटर और 15,000 किलोमीटर पर दी जाती है।
इस बाइक की कीमत की बात करें तो वेरिएंट के अनुसार इसकी एक्सशोरूम प्राइस कुछ इस प्रकार से है
- Redditch : ₹1,93,080
- Halcyon : ₹1,95,919
- Heritage : ₹1,99,500
- Heritage Premium : ₹2,04,000
- Signals : ₹2,16,000
- Dark : ₹2,25,000
- Chrome : ₹2,30,000
Also Read :
Ducati Multistrada V4 RS बाइक को 180 km/h के रेंज के साथ कितने कीमत में खरीद सकते है आप, जानिये
BGauss RUV 350 स्टाइलिश और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या है सबसे बेस्ट, जाने कहानी
Tvs Apache RR 310 पेश है 164 km/h की टॉप स्पीड के साथ, जानिये कितना मिलेगा माइलेज
Triumph Speed 400 को आप सिर्फ ₹7,788 की कीमत में बना सकते है अपना, जानिये कैसे

मैं नेहा हूँ और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में आपको हर जानकारी को आसान और सरल भाषा के अंदर प्रदान करती हूँ। मेरे लेखों से आप नई टेक्नोलॉजी के वाहन और ताजा अपडेट्स को आसानी से समझ सकते है।