165 किमी की रेंज के साथ Vida V1 स्कूटर 80 किमी/घंटा स्पीड से मचा रहा है गदर, जाने फीचर्स 

Vida V1 : हीरो मोटोकॉर्प द्वारा पेश किया गया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो की बेहतरीन फीचर और लाजवाब परफॉर्मेंस के साथ में भारतीय सड़कों पर राज कर रहा है। स्टाइलिश लुक और यूनिक डिजाइन के साथ में यह स्कूटर जब भारतीय सड़कों पर चलता है तो लोगों के देखकर आंखें चकाचोंद रह जाती है।

हर कोई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बनाना चाहता है। अगर आप भी एक यूनिक लुक और डिजाइन वालाइ लेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो यह कीफाइति कीमत और लाजवाब परफॉर्मेंस के साथ स्कूटर आपकी राय देख रहा है जिसे आप emi ऑफर के साथ में भी अपना बना सकते हैं।

Power & Performance

Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी ऑप्शन के साथ में देखने को मिलता है जो की अलग-अलग परफॉर्मेंस के साथ में मिलते हैं जिसमें की आपको V1 Plus में 3.44kWh की बैटरी देखने को मिलती है जो की सिंगल चार्जिंग के दौरान 143 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देती है वहीं V1 Pro में 3.94kWh की बैटरी मिलती है जो चार्जिंग के दौरान 165 किमी की रेंज देती है।

यह दोनों वेरिएंट ही चार रीइडिंग मोड के साथ में देखने को मिलते हैं जो की अलग-अलग सिचुएशन पर अलग-अलग स्पीड के साथ में चलते हैं जिसमें की इको, राइड, स्पोर्ट, और कस्टम शामिल है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सड़कों पर उतरता है जो की 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में मात्र 3.2 सेकंड का समय लेता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.2 किलोमीटर प्रति मिनट कि दर से चार्ज होता है।

Brake, Suspension & Dimension

Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है जो की कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से अटैच होते हैं। इसके बाद बात की जाए इसके सस्पेंशन की तो इसमें आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है जो कि आपको बहुत ज्यादा आरामदायक यात्रा का अनुभव करते हैं।

अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डाइमेंशन की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 124 किलोग्राम के वजन के साथ में मिलता है जो की 780 एमएम की ऊंचाई वाली मुलायम सेट के साथ मिलता है वही स्थिरता से चलने के लिए इसमें 155 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाता है और इसके दोनों टायरों के बीच में 1301 एमएम का व्हीलबेस भी मिल जाता है।

इसके अलावा इसको चलाने के लिए इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स वाले ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं जो कि इसको स्मूथली चलने में मदद करते हैं। 

Vida V1 Features & Price

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ज्यादा एडवांस और आधुनिक फीचर्स से लैस है जिसमें की आपको 7 इंच का TFT टचस्क्रीन, कीलेस इग्निशन, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, और जियोफेंसिंग जैसी और भी फीचर्स मिलते हैं। इसके आलावा इसमें 26 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस और रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और एसओएस अलर्ट जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं। इसी के साथ बैटरी पर 3 साल या 30,000 किमी और मोटर पर 5 साल की वारंटी भी मिल जाती दी जाती है। 

Vida V1 की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,17,467 से ₹1,46,760 के बीच में देखने को मिल जाती है। और ₹4,030 प्रति माह की EMI प्लान भी मिल जाता है।

Also Read :-

मात्र ₹2,200 प्रति माह EMI के साथ OLA S1 Air स्कूटर को अपना बनाने का स्पेशल मौका, जाने कैसे

बेहतरीन फीचर और धांसू परफॉर्मेंस के साथ BMW CE 02 को ₹15,403 के साथ ले जाएं घर, जाने डिटेल

Triumph Daytona 660 एक दमदार स्पोर्टी बाइक, जानिए किन फीचर्स के साथ खरीद सकते है इसे

Ather Rizta एक प्रीमियम फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को नाम मात्र कीमत के साथ बनाए अपना, जाने डिटेल्स

Leave a Comment