MG ZS EV : अगर आप ड्राइविंग के लिए एक इको फ्रेंडली कार की तलाश कर रहे है तो MG की ZS EV आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है इस एसयूवी में आपको जबरदस्त परफॉरमेंस मिल जाता है इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको दो बटेर ऑप्शन भी मिल जाते है जो की इसे एक शानदर इलेक्ट्रिक कार बनाती है इस कार को आप कमाल के परफॉरमेंस,फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ में कितने कीमत में खरीद सकते है इसके बारे में हम इस आर्टिकल में आपको जानकारी देने वाले है।
Power & Performance
एमजी ZS EV में दी गई 50.3 kWh की लीथियम-आयन बैटरी आपको एक शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। इसकी बैटरी 174.33 bhp की मोटर पावर देती है, जिससे 177 PS की मैक्स पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। यह गाड़ी 140 किमी/घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है, और इसे 0 से 100 किमी/घंटे की स्पीड तक पहुंचने में सिर्फ 8.5 सेकंड लगते हैं।
एमजी ZS EV की बैटरी 461 किमी तक की रेंज देती है, जो इसे लंबी यात्राओं के लिए भी उपयुक्त बनाती है। इसके साथ ही में आपको डीसी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है जो की 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज सिर्फ 60 मिनट में ही कर सडता है इसके साथ ही में इसमें एसी फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है जिसमें यह 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज 8.5-9 घंटे में पूरी कर देता है।
Brake, Suspension & Dimension
एमजी ZS EV में आपको डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं, जो इसकी सेफ्टी को बढ़ाते हैं इसमें आगे McPherson Strut और पीछे Torsion Beam सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जिससे यह गाड़ी हर तरह की सड़कों पर एक आरामदायक ड्राइव का अनुभव देती है MG ZS EV की लंबाई 4323 mm, चौड़ाई 1809 mm और ऊंचाई 1649 mm है। इसकी 2585 mm की व्हीलबेस और 488 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है इसके साथ ही इस एसयूवी में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो न केवल इसके लुक्स को बढ़ाते हैं, बल्कि इसकी स्टेबिलिटी को भी बढ़ाते है।
Features & Price
एमजी ZS EV में आपको पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, वॉइस कमांड और 10.1-इंच का टचस्क्रीन मिलता है, जो Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करता है। इसके साथ 6-स्पीकर सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं इसे एक टेक-सैवी चॉइस बनाते हैं
आप इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को Ferris White, Aurora Silver, Starry Black और British Racing Green जैसे शानदार रंगों में खरीद सकते हैं इसके साथ ही कंपनी MG ZS EV पर 8 साल या 1.5 लाख किमी की बैटरी वारंटी मिलती है, जबकि वाहन पर 5 साल की अनलिमिटेड किमी की वारंटी दी गई है।
MG ZS EV की कीमत ₹ 18.98 लाख से शुरू होती है और ₹ 24.74 लाख तक जाती है। आप इसे ₹ 2 लाख के डाउन पेमेंट और 9.8% ब्याज दर पर ₹ 37,978 की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं, जिससे यह आपके बजट में आसानी से फिट हो सकती है।
Also Read :
BYD atto 3 एक दमदार इलेक्ट्रिक SUV, जिसमें मिल रहा है कमाल का रेंज
Kawasaki Ninja ZX-4RR एक दमदार स्पोर्टी बाइक, जिसमें मिल रहे है कमाल के फीचर, जानिये कीमत
Triumph Bonneville T120 को क्लासिक लुक के साथ आप कितने कीमत में बना सकते है अपना जानिए
Triumph Bonneville Speedmaster को क्लासिक लुक और दमदार परफॉरमेंस के साथ किया गया लॉन्च

मैं नेहा हूँ और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में आपको हर जानकारी को आसान और सरल भाषा के अंदर प्रदान करती हूँ। मेरे लेखों से आप नई टेक्नोलॉजी के वाहन और ताजा अपडेट्स को आसानी से समझ सकते है।