Lectrix SX25 : यह एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो किफायती कीमत के साथ में एडवांस फीचर देता है। 70 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज के साथ यही इलेक्ट्रिक स्कूटर जब सड़कों पर निकलता है तो देखने वालों के होश उड़ जाते हैं। स्टाइलिश लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ यह स्कूटर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। अगर आप लोग भी एक स्टाइलिश लुक और यूनिक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं जिसमें की आपको नई-नई सुविधा देखने को मिले तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा साथी है।
Power & Performance
Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर पावरफुल मोटर के साथ में देखने को मिलता है जिसमें की आपको 0.25 kW की पावर के साथ में BLDC की मोटर देखने को मिलती है जिसे चलाने के लिए इसमें 1.34 kWh लीड एसिड बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जो की ip67 बैटरी प्रोटेक्शन के साथ मिलता है जो की पानी और धूल से बचती है।
अगर बात करें इसइ लेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जर की तो यह स्कूटर पोर्टेबल चार्जर के साथ मिलता है जो की 48 वाट की चार्जर आउटपुट के साथ में मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किग्रा केयरिंग कैपेसिटी के साथ में मिलता है। बात की जाए इसके टॉप स्पीड और रेंज की तो यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की तो अपनी रफ्तार के साथ में चलता है जो की सिंगल चार्जिंग में 60 किलोमीटर की रेंज देता है।
Brake, Suspension & Dimension
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें हाई क्वालिटी ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है जिसमें कि हमें CBS बेकिंग सिस्टम मिलता है जिसमें कि आगे और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं जिससे कि हम स्कूटर को आसानी से रोक सकते हैं। इसके बाद बात आती है इसके सस्पेंशन की जो कि खराब रास्तों पर आपकी कमर को बचाने का काम करते हैं और आपको आरामदायक यात्रा का अनुभव देते हैं उसके लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ ड्यूल कएल स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए और यूनिक बनाने के लिए इसमें 10 इंच के स्टील व्हील देखने को मिल जाते हैं जो की टुबेलेस टायर के साथ मिलते है जिसमे की इसके आगे की तरफ 90/90 – 10 साइज़ और पीछे की तरफ 90/100 – 10 साइज़ के टायर मिलते है।
यह स्कूटर बेहतरीन डायमेंशन के साथ में मिलता है जिसमें कि यह 70 किलो के वजन के साथ मिलता है जिसमें की 760 mm की हाइट वाली सीट मिलती है और 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और 1870 mm की लम्बाई, 710 mm की चौड़ाई और 1260 mm की ऊंचाई के साथ में मिलता है और इसमें 1300 mm का व्हीलबेस मिल जाता है।
Lectrix SX25 Features & Price
यह स्कूटर कई सारे नए-नए फीचर्स के साथ मिलता है जिसमें की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, लो बैटरी इंडिकेटर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज बॉक्स के साथ हेलोजन बल्व हेडलाइट और led सिग्नल लाइट जैसे सुविधाओं के अलावा इसमें आपको स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल जाती है।
अगर बात की जाए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की वारंटी उसके साथ में आपको 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिल जाती है और यही इलेक्ट्रिक स्कूटर चार कलर ऑप्शन के साथ में देखने को मिलता है। सबसे लास्ट में बात आती है इसकी कीमत की तो Lectrix SX25 स्कूटर ₹ 54,546 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत से लेकर ₹ 68,002 की कीमत के साथ में देखने को मिल जाता है।
Also Read :-
MG ZS EV क्यों बन रही है सभी की पहली पसंद, जानिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स
BYD atto 3 एक दमदार इलेक्ट्रिक SUV, जिसमें मिल रहा है कमाल का रेंज
Kawasaki Ninja ZX-4RR एक दमदार स्पोर्टी बाइक, जिसमें मिल रहे है कमाल के फीचर, जानिये कीमत
Triumph Bonneville T120 को क्लासिक लुक के साथ आप कितने कीमत में बना सकते है अपना जानिए

मैं पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेख लिख रहा हूँ, और मेरा मकसद है कि आप तक हर जानकारी सरल और आसान भाषा में पहुँचे। मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में आपको वाहनों से जुड़ी हर ताज़ा खबर और जानकारी मिलेगी।