BYD e6 एक कमाल की इलेक्ट्रिक कार जिसमें मिल रहे है यह लक्जरी फीचर्स, कीमत रखी गई है बस इतनी

BYD e6 : अगर आप अपने लिए एक लक्जरी फीचर वाले इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे है तो BYD e6 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है इसके काफी एडवांस फीचर्स को ऐड किया गया है इसके साथ ही में इसमें काफी सेफ्टी फीचर भी मिल जाते है इसके सेहत ही यह इलेक्ट्रिक कार एक पावरफुल बैटरी के साथ में आती है जिसमें आपको एक दमदार रेंज मिल जाती है इस दमदार रेंज एक साथ में आप इस इलेक्ट्रिक कार को कितने कीमत में खरीद सकते है इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले है।

Power & Performance

BYD e6 में 71.7 kWh की बड़ी लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी दी गई है, जो इसे एक लंबी रेंज देने के साथ ही टिकाऊ भी बनाती है। यह कार 93.87 बीएचपी की पावर और 180 एनएम का टॉर्क देती है, जिससे यह ड्राइविंग के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करती है इसके रेंज की बात करें तो यह 415 से 520 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करती है इसक साथ ही में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी उपलब्ध कराती है

इसमें सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और यह फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) पर काम करती है इसके साथ ही यह एक ज़ीरो एमिशन व्हीकल है, जिससे यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा ऑप्शन है इसके अलावा अगर हम इसके चार्जिंग क्षमता के बारे में बात करें तो यह 60 किलोवाट के डीसी फ़ास्ट चार्जर से 1.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है इसके साथ ही में 6.6 किलोवाट के एसी चार्जर में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 12 घंटे का समय ले लेता है।

Brake, Suspension & Dimension

BYD e6 में मैकफर्सन स्ट्रट फ्रंट सस्पेंशन और मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन दिए गए हैं, जो हर तरह की सड़क पर बेहतरीन संतुलन प्रदान करते हैं इसके साथ ही में ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस कार के आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जिससे की आप आराम दायक तरीके से गाड़ी के ब्रेक को कण्ट्रोल कर सकते है इसके साथ ही में इसमें इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग दिया गया है जिससे की इस कार को चलाना काफी आसान हो जाता है।

इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4695 मिमी, चौड़ाई 1810 मिमी और ऊंचाई 1670 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2800 मिमी है, जो अंदर से काफी स्पेस प्रदान करता है इसके साथ ही में इस कार में 5 लोगों के बैठे की सीटिंग कैपेसिटी दी गई है जो की एक बेहतरीन फैमिली कार है इसके साथ ही में इसमें 580 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है।

Features & Price

बीवायडी e6 काफी कमाल के फीचर्स के साथ में आते है जिससे की यह एक कमाल की इलेक्ट्रिक कार में शामिल होती है जिसमें आपको ड्राइविंग के लिए इको और नॉर्मल ड्राइविंग मोडेस मिल जाते है इसके साथ ही में क्रूज कंट्रोल के साथ 10 इंच का रोटेटेबल टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाता है जिससे की आप कार के सभी फीचर्स को आसानी से कंट्रोल कर सकते है ।

इस कार के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें 4 एयरबैग्स के फीचर्स मिल जाते है इसके साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी आपको इसमें देखने को मिलते है साथ ही में कंपनी इस कार की बैटरी पर 5 साल की वारंटी और 5 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही जिससे की यह कार लंबे समय तक चलाई जा सकती है ।

BYD e6 की एक्स-शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 30.78 लाख रुपये तक जाती है इसके साथ ही यदि आप इसे ईएमआई पर खरीदने की सोच रहे हैं, आप कुछ पैसे डाउन पेमेंट करके भी 60 महीनो के लिए कुछ प्रतिशत ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते है इससके साथ ही में आप इसे Doctor Black, Crystal White और Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते है ।

Also Read :

Skoda Kushaq ने दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश की अपनी एसयूवी, जानिए इसके खास फीचर्स

Tata Punch EV एक कमाल की इलेक्ट्रिक एसयूवी जो मार्केट में मचा रही है तहलका, जानिये फीचर्स

100 kmph की तूफानी रफ्तार के साथ Ather 450 Apex को किफायती कीमत में ले जाए घर, जाने फीचर्स  

80 km की रेंज के वाला Ampere Magnus धासु परफॉर्मेंस और बेहतरीन परफॉर्मेंस से मचा रही है भौकाल 

Leave a Comment