Benelli की TNT 600 बाइक आती है पावरफुल इंजन के साथ, जानिए क्या है किमत
By Shreeansh
October 19, 2024
Benelli के TNT 600 सीसी बाइक में आपको 4 सिलिंडर का 4 स्ट्रोक इंजन देखने को मिलेगा। जो की आपको 54.6 Nm का टॉर्क उत्पन्न करके देता है।
इस बाइक के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर और डिजिटल ओडोमीटर जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।
वही इस TNT 600 के अंदर आपको ड्यूल चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर दोनों साइड के अंदर में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी।
इसमें बहेतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए आपको फ्रंट में इन्वर्टेड फोर्क टेलिस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन मिलेगा।
वही ख़राब रास्तो पर चलते समय कोई समस्या ना हो उसके लिए आपको नीचे की तरफ़ में 150 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगा।
इस बाइक के किंमत की बात करे तो यह तक़रीबन आपको Rs. 7 लाख रुपए तक देखने को मिल जाएगी।क्यूंकि यह बाइक अभी लांच नहीं हुई है।
Read Also
दमदार इंजन और बहेतरीन किमत के साथ देखने मिली हार्ले डेविडसन Street 750
Learn more