River Indie : यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ में देखने को मिलता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खास बात है इसकी आगे का यूनिक लुक है जो कि लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। अगर आप भी ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं जो की यूनिक लुक के साथ में देखने को मिलता है जैसे कि लोग देखने वाले शौक हो जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
Power & Performance
River Indie ट्रक स्कूटर 6.7 kW की पावर वाली मोटर के साथ में देखने को मिलता है जो की 26 nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रीइडिंग मोड के साथ में देखने को मिलता है जिसमें इको, राइड, रुष और पार्क शामिल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक फिक्स बैटरी मिलती है जो की 4 kWh की लिथियम लोन बैटरी होती है जो की जीरो से 100% चार्ज में 6 घंटे का समय लेती है सिंगल चार्जिंग के दौरान यह है इलेक्ट्रिक बाइक 161 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देती है जो की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने मिलती है और 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ चलने में सक्षम है।
Brake, Suspension & Dimension
इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें CBS ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है जिसमें कि आगे की तरफ 240 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे कर 200 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। इसके अलावा आपकी कमर को खराब रास्तों और गडो से बचने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन विद हाइड्रॉलिक डैम्पर सस्पेंशन सिस्टम और पीछे की तरफ ट्विन गैस चार्जड कॉइल स्प्रिंग विद हाइड्रॉलिक डैम्पर सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलता है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 14 इंच के एलॉय वाले पल के साथ में मिलता है जिसमें कि आगे की तरफ 110/70 – 14 साइज की और पीछे की तरफ 120/70 – 14 साइज के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर 143 किलोग्राम के वजन के साथ मिलता है जिसमें की एक 770 एमएम की हाइट वाली सीट और 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है। इसके अलावा इसके दोनों टायरों के बीच में 1365 mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है जो की बाइक को स्थिरता से चलने और टर्न करने में मदद करता है।
River Indie Features & Price
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा आधुनिक फीचर्स के साथ में देखने वाले जिसमें की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, एवरेज स्पीड, ओटीपी अपडेट्स, स्टैंडर्ड अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी के साथएलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट्स देखने को मिल जाती है।
इसके अलावा आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए usb चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है। स्कूटर लेते समय आपको 3 साल और 30,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 3 साल की मोटर वारंटी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलर ऑप्शन के साथ में देखने को मिलता है जिसमें समर रेड, मानसून ब्लू, स्प्रिंग येलो शामिल है।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹ 1,38,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ में देखने को मिलता है जिसमें के साथ में आपको ₹4,734 रुपए का EMI ऑफर भी देखने को मिल जाती है।
Also Read :-
90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ Ather 450X पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में मचाई तबाही, जाने डिटेल्स
Ather Rizta एक प्रीमियम फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को नाम मात्र कीमत के साथ बनाए अपना, जाने डिटेल्स
बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले Ampere Reo Li Plus स्कूटर को लो बजट में ले जाएं घर, जाने कीमत और फीचर
Kia Carnival एक प्रीमियम एमपीवी जिसमे मिल रहे है लग्जरी फीचर्स, जानिए क्या हो सकती है कीमत

मैं पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेख लिख रहा हूँ, और मेरा मकसद है कि आप तक हर जानकारी सरल और आसान भाषा में पहुँचे। मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में आपको वाहनों से जुड़ी हर ताज़ा खबर और जानकारी मिलेगी।