60 km की रेंज वाले Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹60,000 की कीमत के साथ में बनाएं अपना 

Okinawa R30 : यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही ज्यादा आधुनिक फीचर के साथ में मिलने वाला स्कूटर है जो की स्टाइलिश लुक और लग्जरी एलॉय व्हील वाले टायर के साथ में देखने को मिलता है जो कि युवाओं को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं। अगर आप लोग भी एक ₹60,000 की कीमत के साथ में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो इस बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपना बना सकते हैं जिसके साथ में आपको emi ऑफर भी देखने को मिल जाता है। 

Power & Performance

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर 0.25 kW की पावर वाली BLDC वाटरप्रूफ मोटर के साथ में मिलता है जिसे चलाने के लिए इसमें लिथियम आयन की 1.34 kWh की बैटरी मिलती है। जो की चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है और सिंगल चार्जिंग में 60 किलोमीटर की रीइडिंग के रेंज के साथ में 125 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार के साथ में चलने में सक्षम है यह स्कूटर दो रीइडिंग मोड के साथ मिलता है जिसमें इको और स्पोर्ट शामिल है। इस स्कूटर में बैटरी को पानी और धूल से बचने के लिए ip65 रेटिंग देखने को मिल जाती है यह स्कूटर पोर्टेबल चार्ज के साथ में देखने को मिलता है। 

Brake, Suspension & Dimension

इस स्कूटर को कंट्रोल करने और रोकने के लिए इसमें E-ABS ब्रेकिंग सिस्टम देखने मिलता है जिसमें कि आगे की तरफ 130 mm ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ भी 130 mm ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ज्यादा आरामदायक सस्पेंशन सिस्टम के साथ में देखने में मिलता है जिसमें कि आगे की तरफ हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूल शौकर विद डुएल ट्यूब टेक्नोलॉजी वाले सस्पेंशन सिस्टम के साथ मेंमिलता है।

इस स्कूटर में आपको आगे और पीछे की तरफ 10 इंच के एलॉय वाले व्हील्स देखने को मिलते हैं जिसमें कि आगे और पीछे की तरफ 3.00-10 साइज के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं। अगर बात करें इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर के डायमेंशन के साथ मिलता है जिसमें की आपको 735 mm की हाइट वाली सीट देने वाली जो बहुत ही ज्यादा आरामदायक और मुलायम होती है। इसके अलावा इसमें आपको 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1725 mm की लंबाई, 695 mm की चौड़ाई के साथ में 1080 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। 

Okinawa R30 Features & Price

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है जिसमें कि आप इसके सभी फीचर को एक्सेस कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आपको ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज बॉक्स के साथ हाइलोजन बल्ब हेडलाइट, टेललाइट और सिग्नल लाइट्स देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको और भी कई सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं। 

स्कूटर लेते समय आपको 3 साल और 30,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 30,000 किलोमीटर और 3 साल की मोटर वारंटी भी देखने को मिल जाती है। 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ में देखने को मिलता है जिसमें Cyan, Orange, White, Red और Yellow कलर शामिल है।

Okinawa R30 स्कूटर ₹ 62,216 की एक्स शोरूम कीमत के साथ में देखने मिलता है जिसके साथ में आपको ₹2,134 की मंथली किस्त वाली emi प्लान भी देखने को मिल जाती है।

Read Also :

धासु परफॉर्मेंस और लाजवाब फीचर्स के साथ Hero Electric Atria स्कूटर हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर 

Hyundai Alcazar एडवांस फीचर और शानदार डिजाइन के साथ में पेश की गई इस प्रीमियम एसयूवी को, जानिये कीमत

धासु परफॉर्मेंस वाले Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹3,145 की मासिक क़िस्त के साथ ले जाए घर 

Toyota Innova Crysta एमपीवी को शानदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिजाइन के साथ में किया गया पेश

Leave a Comment