80km की रेंज और पावरफुल मोटर के साथ TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रही है तबाही, जाने फीचर्स 

TVS iQube : टीवीएस की ओर से आने वाली TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला स्कूटर है जो की एक यूनिक लुक और नए-नए फीचर के साथ में देखने को मिलता है। 80 किलोमीटर के रेंज और 75 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार के साथ में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जब सड़क पर उतरता है तो अच्छे-अच्छे बाइक और स्कूटर को मात दे देता है।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं जिसमें की आपको नए-नए फीचर और एक स्टाइलिश लुक देखने को मिले तो टीवीएस का यह स्कूटर आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। 

Power & Performance

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पावरफुल मोटर के साथ में देखने को मिलता है जिसमें की आपको 4.4 kW की पावर के साथ में 140 nm का टार्क देखने को मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक फिक्स  लिथियम लोन बैटरी देखने को मिलती है जो की 2.2 kWh की क्षमता के साथ में मिलती है। यह स्कूटर 0 से 80 परसेंट चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेता है जो की सिंगल चार्जिंग में 75 किलोमीटर की रेंज देता है।

अगर बात की जाए इसकी स्पीड की तो यह स्कूटर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ में चलता है जिसके लिए आपको दो रीइडिंग मोड देखने को मिलते हैं जिसमें इको और पावर शामिल है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में मिलता है यह स्कूटर 950 वाट की चार्जर आउटपुट के साथ में मिलता है। 

Brake & Suspension

अगर बात की जाए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की तो यह स्कूटरए CBT ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में देखने को मिलता है जिसमें की आपको आगे की तरफ 220 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130 mm का ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है जो की स्कूटर को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है जिससे आप खराब रास्तों पर या फिर सड़क पर आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

इसके बाद आपकी कमर को खराब रास्तों और गड्ढो वाली सड़कों से बचने के लिए आरामदायक सस्पेंशन देखने को मिलता है जिसमें कि आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक ट्विन ट्यूब शॉक अब्जॉर्ब सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। इसके अलावा स्कूटर कोई यूनिक बनाने और चलने में मदद के लिए 12 इंच के एलॉय व्हील वाले टायर मिलते हैं जिसमें आपको ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं। 

इसके बाद बात की जाए डाइमेंशन की तो यह स्कूटर 115 किलोग्राम के वजन के साथ में मिलता है और 1805 एमएम की लंबाई, 645 एमएम की चौड़ाई और 1150 एमएम की ऊंचाई के साथ में देखने को मिलता है। लंबी दूरी तय करने के लिए इसमें आपको 717 एमएम की हाइट वाली सीट देखने को मिलती है जो की बहुत ज्यादा आरामदायक है। इसके अलावा दोनों टायरों के बीच में 1301 एमएम का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है जैसे कि आप आसानी से टर्न कर सकते हैं। 

TVS iQube Features & Price

इस स्कूटर के साथ में आपको कई सारे आधुनिक फीचर देखने को मिलते हैं जिसमें की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, एंटी थेफ़्ट सिस्टम, एवरेज स्पीड, ओटीपी अपडेट, कॉल/एसएमएस अलर्ट, डिस्टेंस टू एम्प्टी, स्टैंडर्ड अलार्म, 30 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस, लाइव चार्जिंग स्टेटस के साथ एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट्स जैसी और भी सुविधा देखने को मिल जाती हैं। इसी के साथ इसमें आपके पास लाइट, जीपीएस, नेविगेशन, usb चार्जिंग पोर्ट, रीइडिंग मोड्स, पार्किंग असिस्ट, रिवर्स मोड और स्टार्ट स्टॉप बटन भी देखने को मिल जाते हैं। 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 कलर ऑप्शन के साथ में देखने को मिलता है जिससे कि आप अपने मनपसंद कलर आसानी से सेलेक्ट कर सकते हैं। 

सबसे आखिर में बात की जाए TVS iQube की एक्स शोरूम कीमत की तो यह स्कूटर ₹ 1,17,636 की शुरुआती कीमत से लेकर ₹ 1,85,729 रुपए की कीमत के साथ में देखने को मिलता है और जो लोग पूरी पेमेंट करने में सक्षम नहीं है उनके लिए emi ऑफर भी देखने को मिल जाता है। 

Also Read :-

205 kmph की टॉप स्पीड के साथ BMW F 900 GS ने ली धमाकेदार एंट्री, जानिए किंमत

सिंगल चार्ज में Revolt RV 1 देती है 160 किमी की लंबी रेंज जानिए दमदार फीचर्स और किफायती किंमत

Kawasaki Vulcan S लॉन्च हुई Powerful इंजन के साथ, जानिए क्या है खाश फीचर्स और किंमत

70km की रेंज वाले Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ ₹1,750 में बनाए अपना, जाने पूरी जानकारी

Leave a Comment