मात्र ₹3,966 मासिक क़िस्त के साथ Bounce Infinity E1 को ले जाएं घर, बेहतरीन फीचर और धांसू परफॉर्मेंस 

Bounce Infinity E1 : अगर आप लोग भी एक कम कीमत के साथ में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो की धांसू फीचर और किफायती कीमत के साथ में मिले तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बहुत ही अच्छा साथी है जो की मात्र ₹3,966 की emi किस्त के साथ में मिल रहा है जिसमें की आपको तीन वेरिएंट और कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं जो की अलग-अलग रीडिंग रेंज और टॉप स्पीड से आप लोगो को आकर्षित कर रहें है।

Power & Performance

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पावरफुल मोटर के साथ में मिलता है जो की 1.9 kWh की लिथियम लोन बैटरी के साथ में देखने को मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 100% चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेता है जो की सिंगल चार्जिंग के दौरान 70 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देता है। इसके अलावा इसमें दो रीइडिंग मोड देखने को मिल जाते हैं जिसमें इको और पावर शामिल है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किलोमीटर प्रति घंटा की तूफानी रफ्तार के साथ में चलता है। स्कूटर की बैटरी को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें आईपी 67 रेटिंग देखने को मिल जाती है। और यह स्कूटर 600 वाट के चार्जर आउटपुट के साथ मिलता है। 

Brake, Suspension & Dimension

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें CBS बेकिंग सिस्टम देखने में मिलता है जिसमें कि आगे की तरफ 230 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 203 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है इसके अलावा आरामदायक यात्रा के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विंसशॉक ऑब्जर्वर सस्पेंस सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसको चलाने के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ 12 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं जिसमें कि आगे की तरफ 90/90-12 साइज की और पीछे की तरफ 120/70-12 साइज की ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं।

अगर बात करें इसके डाइमेंशन की तो इसमें यह स्कूटर 94 किलो के वजन के साथ में मिलता है और 780 एमएम की हाइट वाली मुलायम सीट और 155 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। इसी के साथ यह 1820 mm की लम्बाई, 695 mm की चौड़ाई और 1120 mm की ऊंचाई के साथ 1260 mm के व्हीलबेस के साथ में मिलता है।

Features & Price

इस स्कूटर के साथ में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, हिल असिस्ट, एंटी थेफ़्ट सिस्टम, ओटीपी अपडेट्स, कॉल/एसएमएस अलर्ट, स्टैंडर्ड अलार्म, 12L अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट के साथ पास लाइट, जीपीएस नेविगेशन और usb  चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधा देखने को मिल जाती है। 

स्कूटर को लेते समय आपको 3 साल और 45,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 40,000 और 3 साल की मोटर वारंटी दी जाती है। जो की एक भरोसे का काम करती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर ऑप्शन के साथ में देखने को मिलता है जिसमें से आप अपने मनपसंद का कलर चूज कर सकते है।

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹ 1,15,605 रूपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ में मिलता है जिसके साथ में ₹ 3,966 रूपए की मासिक क़िस्त वाला EMI आप्शन भी देखने को मिलता है।

Also Read :-

90km की रेंज वाला Evolet Pony भारतीय सड़कों पर मचा रहा है तबाही, किफायती कीमत और धांसू परफॉर्मेंस

बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ Yo Drift इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले जाए मात्र ₹60,000 में, जाने डीटेल्स 

Kawasaki Z900 SE में मिल रहे है कमाल के फीचर्स, जानिए इसकी कीमत के बारे में

BMW CE 04 एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिसमें मिल रहे है यह खास फीचर

Leave a Comment