Ampere Magnus : यह एक बहुत ही ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कि अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस औरटॉप स्पीड के लिए जानी जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 80 किलोमीटर से 90 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देती है जिसके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ में चलती है जिसमें की आपको 2 रीइडिंग मोड मिल जाते हैं। अगर आप भी एक ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं जिसमें की आपको कम खर्चे में लंबी दूरी का आनंद मिले तो यह स्कूटर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
Power & Performance
Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.8 kW की पावर के साथ में भारतीय बाजार में भौकाल मचा रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.8 kWh की पोर्टेबल बैटरी के साथ में देखने को मिलती है जो की 0 से 100% चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है। सिंगल चार्जिंग के दौरान यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देती है।
बात की जाए इसके टॉप स्पीड की है तो यह स्कूटर 45 किलोमीटर प्रति घंटे की दुकान रफ्तार से चलता है और अलग-अलग सिचुएशन में अलग-अलग स्पीड के लिए इसमें दो रीइडिंग मोड देखने को मिल जाते हैं जिसमें इको और पावर शामिल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम लोन की बैटरी देखने को मिल जाती है जिसकी सेफ्टी के लिए इसमें ip67 रेटिंग देखने को मिल जाती है जो इसे पानी और धूल से बचाती है।
Brake, Suspension & Dimension
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें CBS ब्रकिंग पूर्णसिस्टम देखने को मिल जाता है जिसमें कि आगे की तरफ और पीछे की तरफ 130 mm के ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है। आपकी कमर को खराब रास्तों और उबड़ खबड़ सड़कों से बचने के लिए इसमें आगे की तरफ हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है और पीछे की तरफ ड्यूल शौकर सस्पेंशन सिस्टम मिल जाता है जो कि आपको आरामदायक यात्रा का अनुभव करते हैं।
इसके बाद बात की जाएइसके टायर की तो इसमें आपको 10 इंच के स्टील बसे मिल जाते हैं जो की ट्यूबलेस टायर के साथ में मिलते हैं। इसमें आपको आगे और पीछे की तरफ 3.00 – 10 4PR साइज के टायर देखने को मिलते हैं।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 96 किलोग्राम वजन के साथ में मिलता है जिसमें की आपको 780 एमएम की हाइट वाली सीट मिल जाती है और 147 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाता है अगर बात की जाए इसकी लंबाई की यो 1845 एमएम, चौड़ाई 690 एमएम और ऊंचाई 1115 एमएम मिल जाता है। इसके अलावा इसके दोनों टायरों के बीच में आपको 1400 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है।
Ampere Magnus Features & Price
इया स्कूटर में आपको काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाता है जिसमें की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्टैंडर्ड अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर, 22L अंडर सीट स्टोरेज के साथ एलईडी हेडलाइट और हाइलोजन बल्ब टेल लाइट और सिग्नल लाइट्स देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए usb चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते समय आपको 3 सालऔर 30,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 30,000km और 3 साल की मोटर वारंटी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 कलर ऑप्शन के साथ में देखने को मिल जाता है।
सबसे आखिर में बात की जाए Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो ₹ 79,909 की कीमत से लेकर ₹ 84,913 की कीमत देखने को मिलती है।
Also Read :-
धांसू परफॉर्मेंस और तूफ्तार रफ्तारर के साथ Ather 450S स्कूटर ने मचाई गदर, जाने कीमत और फीचर
70km की रेंज और 3 साल की वारंटी के साथ Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले जाएं घर, जाने डिटेल्स
MG ZS EV क्यों बन रही है सभी की पहली पसंद, जानिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स
BYD atto 3 एक दमदार इलेक्ट्रिक SUV, जिसमें मिल रहा है कमाल का रेंज

मैं पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेख लिख रहा हूँ, और मेरा मकसद है कि आप तक हर जानकारी सरल और आसान भाषा में पहुँचे। मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में आपको वाहनों से जुड़ी हर ताज़ा खबर और जानकारी मिलेगी।