Ather 450 Apex : बेहतरीन माइलेज और तूफानी रफ्तार के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जब सड़कों पर निकलता है तो देखने वालों की आंखें चकाचोंद रह जाती है। अगर आप लोग भी एक ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं जो कि कम खर्च के साथ में आपको स्पोर्ट्स बाइक का अनुभव करवाये तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जो किफायती कीमत के साथ में आपको स्पोर्ट्स बाइक का और इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों का अनुभव करवाने वाला है।
Power & Performance
Ather 450 Apex स्कूटर 7 kW की पावर वाली मोटर के साथ में देखने को मिलता है जो की 26 nm का टार्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक फिक्स बैटरी मिलती है जो की 3.7 kWh की लिथियम लोन बैटरी है जो की सिंगल चार्जिंग में आपको 157 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देती है। यह स्कूटर चार्ज होने में 5.45 घंटे का समय लेती है इस स्कूटर के साथ में आपको पांच रीइडिंग मोड देखने को मिल जाते हैं जिसमें की इको, राइड, स्पोर्ट और वार्प प्लस शामिल है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार के साथ में मिलता है।
Brake, Suspension & Dimension
इस स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें आपको CBS ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है जिसमें की आपको आगे की 200 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 190 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है। आरामदायक यात्रा का मजा लेने के लिए इसमें आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ स्य्म्मेट्रिकल्ली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को चलाने के लिए इसमें आपको 12 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल जाते हैं जिसमें की आपको आगे की तरफ 90/90 12 साइज की और पीछे की तरफ 100/80 12 साइज के ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं।
यह स्कूटर आरामदायक डायमेंशन के साथ मिलता है जिसमें की यह स्कूटर 111.6 किलोग्राम के वजन के साथ मिलता है और इसमें आपको 780 एमएम की हाइट वाली सीट मिल जाती है स्थिरता से सड़क पर चलने के लिए इसमें आपको 117 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाता है। इसके आलावा इस स्कूटर में 1891 mm की लंबाई, 739 एमएम की चौड़ाई और 1114 एमएम की ऊंचाई के साथ में मिलता है।
Ather 450 Apex Features & Price
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा एडवांस फीचर के साथ में मिलता है जिसमें की आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, ओटीपी अपडेट, कॉल/एसएमएस अलर्ट, टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाती है और रात के समय में चलने के लिए इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, टेल और सिग्नल लाइट्स देखने को मिल जाती है।
हेलमेट रखने और सामान रखने के लिए में आपको 22L की अंडर सीट स्टोरेज भी मिल जाती है। स्कूटर लेते समय आपको 5 साल और 60 हजार किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 3 साल की मोटर वारंटी दी जाती है। यह स्कूटर सिंगल कलर ऑप्शन के साथ में देखने में मिलता है जिसमें की एडियम ब्लू शामिल है।
Ather 450 Apex स्कूटर ₹ 1,95,220 की एक्स शोरूम कीमत के साथ में देखने को मिलता है जिसके साथ में आपको emi ऑफर भी देखने को मिल जाता है।
Also Read :-
80 km की रेंज के वाला Ampere Magnus धासु परफॉर्मेंस और बेहतरीन परफॉर्मेंस से मचा रही है भौकाल
धांसू परफॉर्मेंस और तूफ्तार रफ्तारर के साथ Ather 450S स्कूटर ने मचाई गदर, जाने कीमत और फीचर
70km की रेंज और 3 साल की वारंटी के साथ Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले जाएं घर, जाने डिटेल्स
MG ZS EV क्यों बन रही है सभी की पहली पसंद, जानिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स

मैं पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेख लिख रहा हूँ, और मेरा मकसद है कि आप तक हर जानकारी सरल और आसान भाषा में पहुँचे। मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में आपको वाहनों से जुड़ी हर ताज़ा खबर और जानकारी मिलेगी।