BMW F 900 GS Adventure बाइक 200 km/h के टॉप स्पीड के साथ मिल रही है सिर्फ इतने कीमत में

BMW F 900 GS Adventure : BMW ने अपनी एडवेंचर बाइक BMW F 900 GS Adventure को लांच कर दिया है जिसमें 200 km/h की टॉप स्पीड देखने को मिल रही है इसके साथ ही इस बाइक में कमाल के लग्जरी फीचर्स भी ऐड किये गए है यह बाइक अपने लुक के साथ सभी को अपना दीवाना बना रही है जिसमें आपको 895 cc का इंजन भी मिल जाता है इन कमाल के फीचर्स के साथ में आप इस बाइक को कितनी कीमत में खरीद सकते है जानिए

Power & Performance

BMW की इस बाइक में आपको 895 cc का लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलिंडर देखने को मिल जाता है जो की इंजन को गर्म होने से बचाये रखता है जिससे इंजन जल्दी ख़राब नहीं होता है इसके साथ ही यह बाइक 6,750 rpm पर 93 Nm का पीक टार्क और 8,500 rpm पर 104.6 bhp की मैक्सिमम पावर भी जनरेट करती है, बाइक की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें वाटर कूलिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है साथ ही में 2 सिलेंडर ऐड किये गए है।

BMW F 900 GS Adventure अपने कमाल के लुक के साथ ही में 200 km/h की टॉप स्पीड भी देती है इसके साथ ही माइलेज की बात करें तो इसमें 23 से 24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी मिल जाती है साथ ही इसके एलस्क्लेरेशन स्पीड के बार एमेई बात की जाए तो यह 0 से 100 किलोमीटर की दुरी 4.5 सेकंड में तय कर लेती है।

Brake, Suspension & Dimension

इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ही साइड में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है जिसमें फ्रंट की तरफ आपको 305mm का डिस्क ब्रेक और रियर की तरफ आपको 265mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है जिससे की बाइक में ब्रेक लगाते समय गाड़ी को रोकने में आसानी होती है।

ख़राब सड़को में अच्ची राइड के लिए फ्रंट की ओर 43mm का USD फोर्क सस्पेंशन और रियर की ओर मोनोशॉक प्रीलोड अडजस्टेबले सस्पेंशन लगाया गया है साथ ही में बाइक में ट्यूबलेस टायर लगाया गया है अगर बाइक के चेसिस के बारे में बात की जाए तो इसमें ट्यूबुलर स्टील फ्रेम के चेसिस का इस्तेमाल किया गया है।

इस बाइक की लेंथ की बात की जाये तो इस बाइक में आपको 2,270 mm की लेंथ देखने को मिलती है साथ ही इस बाइक का वजन 226-230 kg के बीच में है और सीट की हाइट 875mm देखने को मिलती है साथ ही में हेडलाइट में फुल एलईडी जिस्मी दिन के लिए भी रनिंग लाइट ऐड किया गया है और एलईडी टेललाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लाइट भी ऐड किये गए है

Features & Price

BMW F 900 GS Adventure बसिक में 6.5 इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है और डिस्प्ले में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन,गियर पोजीशन और ट्रिप मीटर के फीचर देखने को मिलते है साथ ही सेफ्टी के लिए ट्रैक्शन कण्ट्रोल,ABS प्रो, राइडिंग मोड प्रो के फीचर देखने को मिल जाते है।

इस बाइक को यूजर के लिए 3 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमे ब्लैकस्टॉर्म मैटेलिक, वाइट अल्लुमिनियम मैट, साओ पाउलो येलो शामिल है यूजर अपनी पसंद की कलर के अनुसार किसी भी कलर में बाइक को खरीद सकते है इसके साथ ही कंपनी बाइक में 3 साल की अनलिमिटेड माइलेज वाली स्टर्न्ड वार्रन्टी दे रही है।

BMW F 900 GS Adventure बाइक की एक्स शो रूम कीमत 13.75 लाख रूपए है इसके साथ ही में इस बाइक की ऑन रोड प्राइस 15.38-17.03 लाख रूपए तक की है जो की आपके जगह के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है इसके साथ ही में आप इसे ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते है ।

Also Read :

90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ Ather 450X पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में मचाई तबाही, जाने डिटेल्स 

200 km की रेंज वाल OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कोटर मिल रहा है बस इतने में, जाने कीमत और फीचर्स 

151 किमी की रेंज वाले OLA Roadster को ₹2,244 प्रति माह की EMI के साथ ले जाएँ घर, जाने डिटेल्स 

8 साल की बैटरी वारंटी के साथ पेश है Volvo EX40, जानिए इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत

Leave a Comment