BYD eMax 7 को तहलका मचाने वाले लुक और 530 किलोमीटर के शानदार रेंज के साथ किया गया पेश, जाने फीचर्स के बारे में

BYD eMax 7 : आज कल सभी लोग इको फ़्रेंडली सोल्यूशंस की तलाश करते है जिसके चलते आजकल पेट्रोल और डीजल वाली कारों से ज्यादा इलेक्ट्रिक ववाहनों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है जिसमे हम आज आपको BYD eMax 7 की इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको काफी कमाल के फीचर्स के साथ 530 किलोमीटर की शानदार रेंज भी मिल रही है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे है इसकी इस आर्टिकल को पूरा पढे जिससे की आप अपने लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक कार चुन सकते है ।

Power & Performance

BYD की इलेक्ट्रिक कार eMax 7 में ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे की बैटरी को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है इसके साथ में इस इलेक्ट्रिक कार में आपको वेरिएंट की अनुसार रेंज देखने को मिल जाते है जिसमें आपको प्रीमियम वेरिएंट में 420 किलोमीटर की रेंज और सुपीरियर वेरिएंट में आपको 530 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है इसके साथ ही अगर हम बात करते है की यह कार 0 से 100 किलोमीटर की दुरी कितने समय में तय करता है तो इसे यह दुरी तय करने में 8.6 सेकंड का समय लगता है।

BYD eMax 7 इलेक्ट्रिक कार को 180 km/h की टॉप स्पीड के साथ में पेश किया गया है जिसमें आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप देखने को मिल जाता है इसके साथ ही में सिंगल स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है इसके अलावा इसे 0 से 80 प्रतिशत तक पूरा चार्ज होने में 37 मिनट का समय लग जाता है।

Brake, Suspension & Dimension

BYD की इस इलेक्ट्रिक कार में हाई कैटी ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है जिसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों ही ओर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है इसके साथ ही में 17 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है इसके साथ ही में फ्रंट और रियर दोनों ही और अलग अलग सस्पेंशन देखने को मिल जाते है जिसमें आपको फ्रंट की तरफ में मैकफेरसन स्ट्रट और रियर की तरफ में मल्टी लिंक सस्पेंशन ऐड किये गए है जिससे की ख़राब सड़को में आप आसानी से राइड कर सकते है।

BYD में अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में 180 लीटर का बोट स्पेस दिया है जिससे की आप आसानी से अपने जरूरत के सामन को पीछे की तरफ में रख सकते है इसके अलावा इस कायर के लेंथ के बात करें तो इसकी लेंथ 4710 mm, विड्थ 1810 mm और हाइट 1690 mm है साथ ही में व्हील बेस की बात करें तो वह 2800 mm है इसके अलावा यह कार 6 और 7 दोनों ही सीटर में अवेलेबल है जिसमें आपको 5 डोर मिल जाते है।

Features & Price

इस कार में आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल के फीचर, क्रूज कण्ट्रोल, हैंड्स फ्री टेलगेट के फीचर और कीलेस एंट्री फीचर दिए गए है इसके साथ ही में इको, नार्मल और स्पोर्ट जैसे थ्री ड्राइविंग मोड़ के भी फीचर ऐड किये गए है इसके साथ ही इंटीरियर में टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और मल्टीकलर एम्बिएंट लाइट कलर के फीचर भी दिए गए है ।

BYD eMax 7 को आप चार कलर ऑप्शन में खरीद सकते है जिसमें क्वार्टस ब्लू, कॉसमॉस ब्लैक, क्रिस्टल वाइट और हारबर ग्रे शामिल है जिसमें आप अपनी पसंद से किसी भी एक कलर में आप इसे अपना बना सकते है जिसमें कम्पनी के तरफ से वारंटी भी दी जाती है जिसमें आपको बैटरी में 8 साल की वारंटी और व्हीकल में 3 साल की वारंटी मिल जाती है।

यह कार 6 और 7 दोनों ही सीटिंग कैपेसिटी में उपलब्ध है जिसमें आपको दोंनो ही सीटर के दो वेरिएंट देखने को मिल जाते है जिसमें 6 सीटर वाले प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 26.90 लाख रुपए, और 6 सीटर वाले सुपीरियर वेरिएन्ट की कीमत 29.30 लाख रुपए और 7 सीटर वाले प्रीमियम वेरिएन्ट की कीमत 27.50 लाख रुपए और 7 सीटर वाले सुपीरियर वेरिएंट की कीमत 29.90 लाख रुपए है ।

Also Read :

Mercedes-Benz E-Class को तबाही मचाने वाले फीचर्स के साथ में किया गया पेश, जानिए टॉप स्पीड के बारे में

MG Windsor EV की यह धमाकेदार कार मिल रही है सिर्फ इतने कम कीमत में,जानिए फीचर्स और प्राइस

561 km के शानदार रेंज के साथ में Kia EV9 को किया गया पेश, जानिए इसकी कीमत

मात्र ₹3,791 की EMI के साथ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाए अपना, जाने फीचर्स 

Leave a Comment