Ducati Multistrada V4 RS बाइक को 180 km/h के रेंज के साथ कितने कीमत में खरीद सकते है आप, जानिये

Ducati Multistrada V4 RS : अगर आपको एक दमदार स्पोर्टी बाइक की तलाश है तो Ducati ने अपनी कमाल के लुक वाली Multistrada V4 RS बाइक को लांच कर दिया है इस बाइक में कमाल के फीचर्स मिलने वाले है इसके साथ ही में इस बाइक में आपको 4 राइड़िग मोड़ भी मिल जाते है जिससे की आपकी राइडिंग और भी बेहतर हो जाती है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक के पावर परफॉरमेंस से लेकर फीचर के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले है।

Power & Performance

Ducati ने अपनी Multistrada V4 RS में V4 देसमोसेडीसी लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जिसमे 1103 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है इसके साथ ही में यह बाइक 9500 आरपीएम पर 118 Nm का मैक्सिमम टार्क और 12250 आरपीएम पर 180 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है इसके साथ में में मल्टी प्लेट ड्राई क्लच मिलता है साथ ही में फ्यूल सप्लाई के लिये फ्यूल इंजेक्शन का इस्तेमाल किया गया है

इस बाइक के टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो यह बबाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार देती है इसके साथ ही में माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है इसके साथ हे यह बाइक 22 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ में आता है, Ducati Multistrada V4 RS में 4 राइडिंग मोड मिल जाते है जिसमें आपको स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एनदुरो शामिल है जो की आपकी राइडिंग को काफी बेहतर बना देते है।

Brake, Suspension & Dimension

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 330 mm का ड्यूल सेमि फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक फ्रंट की ओर और 265 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक जिसमें 2 पिस्टन कैलिपर शामिल है रियर की ओर ऐड किया है इसके साथ ही में ट्यूबलेस टायर भी ऐड किये गए है जिसमें व्हील के साइज की बात करें तो इसमें 17 इंच की व्हील फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ ऐड किये गए है।

फ्रंट सस्पेंशन की बात करें तो इसमें 48mm का ओहिलिंस फुल्ली अडजस्टेबले usd फोर्क ऐड किये गए है और रियर की तरफ फुल्ली अडजस्टेबले ओहिलिंस मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाता है साथ ही में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ड्यूल चैनल एब्स के फीचर दिए गए है साथ ही में बाइक को मजबूती प्रदान करने के लिए इसमें एल्युमीनियम मोनोकोक चेसिस ऐड किया गया है।

Ducati Multistrada V4 RS की लेंथ 2301 mm, हाइट 1520 mm और विड्थ 1020 mm है इसके साथ ही मै ग्राउंड क्लीयरेंस 218 mm है इसके साथ ही में सीट की हाइट 840 mm है और इस बाइक का कर्ब वेट 240 किलोग्राम है।

Ducati Multistrada V4 RS Features & Price

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 6.5 इंच का फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले ऐड किया है जिसमें यूजर को स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर और क्लॉक के फीचर मिल जाते है इसके साथ ही कनेक्टिविटी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के फीचर मिल जाते है सेफ्टी के लिए इसमें ट्रैक्शन कण्ट्रोल, एब्स कॉर्नरिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और क्रूज कण्ट्रोल के फीचर मिल जाते है।

इस बाइक को कम्पनी ने सिर्फ एक कलर ऑप्शन में लांच किया है जिसमें आइसबर्ग वाइट कलर शामिल है इसके साथ ही में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत ₹38,40,600 है इसके साथ ही में कम्पनी इस बाइक में 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर वारंटी प्रदान कर रही है इसके साथ ही में इस बाइक को आप एमी ऑप्शन पर भी खरीद सकते है जिसमें आपको 6 से 7 % का इंटरेस्ट देना होगा।

Also Read :

BGauss RUV 350 स्टाइलिश और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या है सबसे बेस्ट, जाने कहानी 

Tvs Apache RR 310 पेश है 164 km/h की टॉप स्पीड के साथ, जानिये कितना मिलेगा माइलेज

Triumph Speed 400 को आप सिर्फ ₹7,788 की कीमत में बना सकते है अपना, जानिये कैसे

4 वेरिएंट में पेश है Jawa 42 FJ मोटरसाइकिल, जानिए कौन सी रहेगी आपके लिए बेहतर

Leave a Comment