Ducati Streetfighter v4 को तहलका मचाने वाले पावर और परफॉर्मेंस के साथ किया गया लॉन्च

Ducati Streetfighter v4 : अगर आप भी एक एडवेंचर बाइक की तलाश में है तो Ducati Streetfighter v4 बाइक आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है इस बाइक में आपको कमाल के परफॉरमेंस और पावर मिलने जा रहे है इसके फीचर के साथ ही में इसमें कमाल के डिजाइन मिल रहे है और यह अपने लुक के कारण लोगों की पहली पसंद भी बन रही है अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में पूरी जानकारी देने वाले है जिससे की आप अपने लिए एक शानदार बाइक चुन सकते है।

Power & Performance

Ducati Streetfighter v4 में एक 1,103 सीसी लिक्विड-कूल्ड Desmosedici Stradale V4 इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,000 आरपीएम पर 205 से 208 बीएचपी की अधिकतम पावर और 9,500 आरपीएम पर 123 एनएम का मैक्स टॉर्क देता है। इसकी बोर और स्ट्रोक का अनुपात 81 मिमी x 53.5 मिमी रखा गया है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस बेहद स्मूद और शक्तिशाली बनती है। साथ ही, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर का ऑप्शन भी मौजूद है।

Brake, Suspension & Dimension

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 में सुरक्षा का खास ध्यान रखते हुए ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है। इसके फ्रंट में 330 मिमी के ड्यूल डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं, जिनके साथ Brembo Stylema कैलीपर्स जोड़े गए हैं, जो बेहतरीन कंट्रोल प्रदान करते हैं।

फ्रंट में पूरी तरह से एडजस्टेबल 43 मिमी Showa BPF फोर्क और रियर में पूरी तरह से एडजस्टेबल Sachs मोनोशॉक दिया गया है इस बाइक का वजन 201 किलोग्राम (स्टैंडर्ड) और 199 किलोग्राम (S वेरिएंट) है। इसकी सीट की ऊँचाई 845 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 121 मिमी है। 16 लीटर का फ्यूल टैंक और 1,488 मिमी का व्हीलबेस इसे राइड के लिए पूरी तरह उपयुक्त बनाते हैं।

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 के फ्रंट में 120/70 ZR17 और रियर में 200/60 ZR17 के टायर दिए गए हैं। साथ ही, इसके व्हील्स अलॉय और S वेरिएंट में फॉर्ज्ड एल्युमिनियम हैं, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं।

Features & Price

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 में कई एडवांस्ड फीचर्स हैं जो इसे अन्य बाइकों से अलग बनाते हैं। इसमें 5 इंच का डिजिटल TFT डिस्प्ले, LED हेडलाइट और टेललाइट शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें कार्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, और व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

बाइक दो रंगों में उपलब्ध है – Ducati Red और Grey Nero। कंपनी इस बाइक पर 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी देती है, जिससे ग्राहकों को एक विश्वास मिलता है

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 की स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹24,62,400 है, जबकि S वेरिएंट ₹28,00,000 में उपलब्ध है। इसके अलावा, एक खास Lamborghini Edition भी है, जिसकी कीमत ₹72,00,000 रखी गई है। EMI योजना के तहत, आप ₹5,00,000 डाउन पेमेंट कर 36 महीनों के लिए 6% ब्याज दर पर बाइक खरीद सकते हैं।

Also Read :-

61 kmph की तूफानी रफ्तार के साथ iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहा है तबाही, लो कीमत दमदार फीचर 

60 km की रेंज के साथ Benling Kriti इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दी दस्तक, कीफायति कीमत और लाजवाब फीचर 

इस दीपावली पर Kinetic Green Zing स्कूटर पर मिल रहा है बहुत ही बड़ा डिस्काउंट, जाने कीमत और फीचर 

मात्र ₹60,000 की कीमत के साथ में Okinawa Lite स्कूटर को धांसू परफॉर्मेंस के साथ में बनाए अपना 

Leave a Comment