एडवांस फीचर्स के साथ में पेश की गई Ferrato Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक को, कीमत बस इतनी

Ferrato Disruptor : मार्केट में अक्सर नई व्हीकल्स लॉन्च होती रहती है और आजकल तो इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी डिमांड चल रही है और इलेक्ट्रिक वाहनों के ट्रेंड को देखते हुए Ferrato ने भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Disruptor को पेश किया है जिसमे कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स ऐड किए है इन शानदार फीचर्स के साथ ही में इसमें कमाल के परफॉरमेंस मिल रहे है इसके साथ ही में यह एक इको फ्रेंडली बाइक है जिसमें आपको कमाल के फीचर देखने को मिल रहे है इस बाइक की रेंज, कीमत और अन्य जरुरी फीचर्स के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले है।

Power & Performance

Ferrato Disruptor एक इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर का उपयोग किया गया है, जो 228 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ ही में यह 6.37 kW का पीक पावर भी जनरेट करता है जिसके आप स्पीड के बारे में बात करें तो इसमें आपको 95 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल जाती है इसक साथ ही में एक बार चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 129 किलोमीटर का सफर तय कर लेती है।

इस बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड्स इको, सिटी और स्पोर्ट मिल जाते है जो की अलग-अलग कंडीशन में बेहतरीन परफॉरमेंस प्रोवाइड कराते है इसके साथ ही में इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, और क्लच की जरूरत नहीं होती है जिससे की आप काफी कम्फर्टेबले राइडिंग कर सकते है।

Brake, Suspension & Dimension

Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ 240 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है इसक साथ ही में ब्रेकिंग सिम्टम को मजबूत बनाने के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी इसमें ऐड किया गया है इसके अलावा फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन भी ऐड किया गया है जो की हर प्रकार के राइड को कम्फर्टेबले बनाता है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लेंथ 2065 mm, विड्थ 695 mm अरु हाइट 1065 mm देखने को मिल जाती है इसके साथ ही में यह 164 किलोग्राम के कर्ब वेट के साथ में आती है साथ ही में 1405 mm का व्हीलबेस मिल जाता है जिससे की बाइक की मजबूती बनी रहती है इसके साथ ही में इसमें 17 इंच के एलाय व्हील भी ऐड किये गए है जो की बाइक को स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक प्रोवाइड करता है।

Ferrato Disruptor Features & Price

Ferrato Disruptor में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें स्पीड, बैटरी स्टेटस, ट्रिप मीटर और कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग और ‘फाइंड माई बाइक’ जैसी सुविधाएं दी गई हैं, बाइक के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें आपको सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और हिल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है Disruptor में आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स मोड और स्मार्ट रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल जाते है।

इस बाइक को कम्पनी ने ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है साथ ही में बाइक की कीमत की बात करें तो आप इसे 1,59,999 रूपए के शुरूआती कीमत में खरीद सकते है जो की इस बाइक की एक्सशो रूम कीमत है इसके साथ ही में ऑनरोड कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,68,948 रूपए है इसक साथ ही में इस बाइक को ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है ।

Also Read :

TVS Jupiter को 46km/लीटर के शानदार माइलेज के साथ में किया गया पेश, जानिये इसकी टॉप स्पीड और कीमत

165 किमी की रेंज के साथ Vida V1 स्कूटर 80 किमी/घंटा स्पीड से मचा रहा है गदर, जाने फीचर्स 

मात्र ₹2,200 प्रति माह EMI के साथ OLA S1 Air स्कूटर को अपना बनाने का स्पेशल मौका, जाने कैसे 

बेहतरीन फीचर और धांसू परफॉर्मेंस के साथ BMW CE 02 को ₹15,403 के साथ ले जाएं घर, जाने डिटेल 

Leave a Comment