3.75 kWh की बैटरी के साथ Hop Electric OXO इलेक्ट्रिक बाइक को बनाएं अपना, जाने कीमत और फीचर्स 

Hop Electric OXO : एक बेहतरीन और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक है जो पर्यावरण के अनुकूल यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 88 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से लोगों को आकर्षित कर रही है जो की सिंगल चार्जिंग के दौरान 140 से 150 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज के साथ में भारतीय सड़कों पर राज कर रही है।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जो कि दो वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन के साथ में आपको मिल रही है जिसमें से आप अपने मनपसंद का कलर और वेरिएंट सेलेक्ट करके अपने घर पर ले जा सकते हैं इसके अलावा इसके साथ में आपको emi ऑफर भी देखने को मिल जाता है। 

Power & Performance

Hop Electric OXO इलेक्ट्रिक बाइक 5.2 kw की पिक पावर के साथ में 175 nm का टॉर्क जनरेट करती है इस इलेक्ट्रिक बाइक में BLDC हब मोटर देखने को मिलती है जो की 3.75 kWh की पावरफुल बैटरी के साथ में देखने मिलती है जो की सिंगल चार्जिंग के दौरान 150 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक लेती है।

इस बाइक को अलग-अलग स्पीड चलने के लिए इसमें तीन रीइडिंग मोड देखने को मिलते हैं जिसमें इको, पावर और स्पोर्ट शामिल है यह बाइक 88 से 95 किलोमीटर प्रति घंटा की तूफानी रफ्तार से भारतीय सड़कों पर तबाही मचा रही है जो कि युवाओं को काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है।

Brake, Suspension & Dimension

यह इलेक्ट्रिक बाइक बहुत ही ज्यादा पावरफुल मोटर के साथ में देखने को मिलती है जिससे कि कंट्रोल करने के लिए इसमें आगे और पीछे की डिस्क ब्रेक देखने मिल जाते हैं जो कि CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में कनेक्ट होते हैं इसके बाद बात की जाए इसके सस्पेंशन की जो कि इस बाइक को चलाने वाले को बेहतरीन और आरामदायक यात्रा का अनुभव करते हैं जिसमें कि आगे की तरफ अप-राइट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक स्प्रिंग लोडेड शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंस सिस्टम देखने को मिलता है।

इस बाइक का कुल वजन 140 किलोग्राम है और सीट की ऊंचाई 780 मिमी है। इसके साथ ही 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ में देखने को मिलती है। इस बाइक को चलाने के लिए इसमें आगे की तरफ 18 इंच और पीछे की तरफ 17 इंच के एलॉय व्हील वाले व्हील देखने को मिलते हैं जिसमें कि आगे की तरफ 90/90 – 18 साइज की और पीछे की तरफ 130/70 – R17 साइज के टायर लगे होते हैं 

Hop Electric OXO Features & Price

इस इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिवर्स असिस्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, साइड स्टैंड सेंसर, और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग, LED टेललाइट और हैलोजन हेडलाइट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं, जो इसे एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक बनाते हैं।

यह बाइक 5 आकर्षक कल ऑप्शन के साथ में देखने को मिलती है जिसमें कैंडी रेड, ट्रू ब्लैक, इलेक्ट्रिक येलो, मिडनाइट ब्लू और ट्वाइलाइट ग्रे।

इसके अलावा बाइक लेते समय आपको 3 साल या 50000 किलोमीटर कीबैटरी वारंटी और 3 साल की मोटर वारंटी दी जाती है।

Hop Electric OXO इलेक्ट्रिक बाइक ₹1,41,720 कीएक्स शोरूम कीमत के साथ में देखने में मिलती है जिसके साथ में आपको ₹4,862 की मासिक emi ऑफर भी देखने को मिल जाता है।

Also Read :-

125km की रेंज और धांसू परफॉर्मेंस के साथ Matter AERA मोटरसाइकिल मचा रहा है बवाल, जानें फीचर्स 

110 किमी के साथ Kinetic Green E Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जाने फीचर और कीमत 

जबरदस्त माइलेज के साथ पेश है Bajaj Platina 110 मोटरसाइकिल, जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

5,442 रुपए की कीमत में खरीद सकते है Yamaha MT 15 Version 2 बाइक को, जानिए कैसे खरीद पाएंगे

Leave a Comment