iVOOMi S1 : 120 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज के साथ यही इलेक्ट्रिक स्कूटर जब भारतीय बाजार में निकलता है तो देखने वालों की सांस अटक जाती है। बेहतरीन फीचर और लाजवाब परफॉर्मेंस यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अपना जलवा दिखा रहा है जो की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी ज्यादा खास और यूनिक है जो की अलग-अलग फैसिलिटी के कारण जाना जाता है। 61 kmph की रफ्तार के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जब भारतीय सड़कों पर निकलता है तो इसके कंपीटीटर्स देखते ही रह जाते हैं। अगर आप लोग भी ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो एक अच्छा ऑप्शन है।
Power & Performance
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.1 kW की पावर के साथ में 100 nm का टार्क जनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पोर्टेबल 2 kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ में मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेता है और फास्ट चार्जिंग के साथ में 3 घंटे का समय लेता है।
जो की सिंगल चार्जिंग के बाद 120 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देता है यह स्कूटर 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ मिलता है और इसे अलग-अलग सिचुएशन पर अलग-अलग स्पीड में चलने के लिए इसमें तीन रीइडिंग मोड देखने को मिलते हैं जिसमें इको, सिटी और सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ip65 रेटिंग के साथ में मिलता है जो कि इसकी बैटरी को पानी और धूल से बचाती है।
Brake, Suspension & Dimension
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें E-ABS ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है जिसमें कि आगे की तरफ 220 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 110 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है। इसके अलावा आरामदायक यात्रा का अनुभव मिले उसके लिए इसके अंदर आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है जो कि खराब रास्तों पर बहुत ज्यादा आरामदायक यात्रा का अनुभव करवाता है।
स्कूटर के आगे की तरफ 12 इंच का एलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ 10 इंच का एलॉय व्हील्स देखने को मिलता है जिसमें कि आगे की तरफ 90/90-12 साइज और पीछे की तरफ 90/100-10 इंच के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। अगर बात करें इसके डाइमेंशन की तो यह स्कूटर 94 किलो के वजन के साथ मिलता है जिसमें की 760 एमएम की हाइट वाली सीट, 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1860 एमएम की लंबाई, 700 एमएम की चौड़ाई और 1140 एमएम की ऊंचाई देखने को मिलती है इसके अलावा 1310 एमएम का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है।
iVOOMi S1 Benling Kriti Features & Price
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा एडवांस फीचर के साथ मिलता है जिसमें की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट सिस्टम, कॉल/एसएमएस अलर्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस, लाइव चार्जिंग स्टेटस, एलईडी हेडलाइट, हाइलोजन बल्ब ब्रेक लाइट, पास लाइट, जीपीएस, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसी सुविधाएं देखने को मिलती है।
स्कूटर लेते समय आपको 5 साल और 50,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 2 साल की मोटर वारंटी भी देखने को मिल जाती है और यह स्कूटर चार कलर ऑप्शन के साथ में मिलता है जिसमें Red, Blue, Grey और White कलर ऑप्शन शामिल है।
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹ 84,999 की एक्स शोरूम कीमत से लेकर ₹ 1,04,999 की कीमत के साथ में मिलता है जिसके साथ में ₹ 2,916 की मासिक emi प्लान भी देखने को मिल जाता है।
Also Read :-
60 km की रेंज के साथ Benling Kriti इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दी दस्तक, कीफायति कीमत और लाजवाब फीचर
इस दीपावली पर Kinetic Green Zing स्कूटर पर मिल रहा है बहुत ही बड़ा डिस्काउंट, जाने कीमत और फीचर
मात्र ₹60,000 की कीमत के साथ में Okinawa Lite स्कूटर को धांसू परफॉर्मेंस के साथ में बनाए अपना
₹ 3,802 की कीमत में Hero Electric Photon पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले जाएं घर, जाने डिटेल्स

मैं पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेख लिख रहा हूँ, और मेरा मकसद है कि आप तक हर जानकारी सरल और आसान भाषा में पहुँचे। मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में आपको वाहनों से जुड़ी हर ताज़ा खबर और जानकारी मिलेगी।