4 वेरिएंट में पेश है Jawa 42 FJ मोटरसाइकिल, जानिए कौन सी रहेगी आपके लिए बेहतर

Jawa 42 FJ : जावा ने अपनी Jawa 42 FJ मोटर साइकिल को मार्किट में लांच कर दिया है कंपनी ने इस बाइक में कमाल के फीचर्स ऐड किये है इसके साथ ही यूजर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे चार वेरिएंट में पेश किया गया है इसके साथ ही इस बाइक के लुक के साथ में कमाल के ब्रेकिंग सिस्टम को भी ऐड किया गया है जानिए की आप इन वेरिएंट्स को कितने कीमत में खरीद सकते है।

Power & Performance

Jawa 42 FJ में आपको सिंगल सिलिंडर,लिक्विड कूल्ड अल्फा 2 इंजन टाइप देखने को मिलता है जिसमे 334 cc का इंजन ऐड किया गया है इस इंजन से बाइक की परफॉरमेंस काफी बेहतर होती है साथ ही यह बाइक 6000 आरपीएम पर 29.62 Nm का टार्क और 7500 आरपीएम पर 28.76 bhp की पावर जनरेट करता है, इस बाइक में 1 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ ही में इलेक्ट्रिक स्टार्ट की फैसिलिटी भी दी गई है।

बाइक के गियर बॉक्स की बात की जाये तो कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स ऐड किया है जिसमें शिफ्टिंग पैटर्न की बात की जाए तो 1 डाउन की तरफ और 5 ऊपर की तरफ ऐड किया गया है जिसमे आपको 30 से 32 कलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है इसके साथ ही इस बाइक में 129 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिलती है जो 12 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ में आता है ।

Brake, Suspension & Dimension

इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ कमाल के ब्रेकिंग सिस्टम ऐड किया गया है जिसमें फ्रंट की तरफ 320 mm का डिस्क ब्रेक जिसमें 2 पिस्टन कैलिपर भी ऐड किया गया है और रियर की तरफ में 240 mm का डिस्क ब्रेक जिसमें 1 पिस्टन कैलिपर देखने को मिलता है।

Jawa 42 FJ के चेसिस में डबल क्रैडल चेसिस ऐड किया गया है जो की बाइक को मजबूती प्रदान करता है इसके साथ ही में स्टील डबल क्रैडल फ्रेम भी ऐड किया गया है साथ ही में फ्रंट और रियर की तरफ में 18 और 17 इंच के क्रैडल ऐड किये गए है और वेरिएंट के अनुसार इसमें एलाय और स्पोक व्हील ऐड किया गया है फ्रंट की तरफ में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर की तरफ मै ट्विन शॉक अब्सॉर्बर्स ऐड किया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल एब्स मिल जाते है इसके साथ ही में इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 178 mm और सैडल हाइट 800 mm है, वेट की बात की जाये तो इस बाइक का कर्ब वेट 184 से 194.6 किलोग्राम तक है जो की बाइक के वेरिएंट पर डिपेंड करता है।

Features & Price

Jawa 42 FJ में एलईडी हेड्लाइट, टेललाइट और टर्न सिग्नल लाइट के फीचर मिलते है इसके साथ ही में इसमें फुल एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसमे आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर,ट्रिप मीटर,फ्यूल गेज के फीचर मिलते है साथ ही में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल एब्स और हैजर्ड वार्निंग लाइट के फीचर ऐड किये गए है।

कंपनी ने यूजर के लिए बाइक को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है जिसमे औरोरा ग्रीन मैट, मिस्टिके कॉपर, कॉस्मो ब्लू मैट, डीप ब्लैक मैट रेड क्लाद,डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लाद कलर ऑप्शन मिल जाते है इसके साथ ही में कम्पनी इस बाइक में 4 सर्विस का की वारंटी और 2 साल की स्टैंडर वारंटी दे रही है।

इस बाइकको चार वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमे पहले वेरिएंट Aurora Green Matte Spoke की कीमत ₹1,99,142, दूसरे वेरिएंट Aurora Green Matte Alloy की कीमत ₹2,10,142, तीसरे वेरिएंट Cosmo Blue Matte and Mystique Copper की कीमत ₹2,15,142 और चौथे वेरिएंट Deep Black Matte Red and Black Clad की कीमत ₹2,20,142 है जो की बाइक की एक्सशोरूम कीमत है।

Also Read :

BMW F 900 GS Adventure बाइक 200 km/h के टॉप स्पीड के साथ मिल रही है सिर्फ इतने कीमत में

90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ Ather 450X पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में मचाई तबाही, जाने डिटेल्स 

200 km की रेंज वाल OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कोटर मिल रहा है बस इतने में, जाने कीमत और फीचर्स 

200 km की रेंज वाल OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कोटर मिल रहा है बस इतने में, जाने कीमत और फीचर्स 

Leave a Comment