₹2,573 के EMI प्लान के साथ Joy e-bike Gen Nxt स्कूटर को बनाए इस फेस्टिवल अपना, जाने कीमत 

Joy e-bike Gen Nxt : अगर आप लोग भी एक emi ऑफर के साथ में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जो कि आपको मात्र ₹2,573 रुपए की emi प्लान के साथ में मिल रहा है जिसके साथ में आपको 90 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज और 25 kmpl की टॉप स्पीड देखने को मिल रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको चार कलर ऑप्शन के साथ में देखने मिलता है जो की बहुत ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश कलर ऑप्शन है इसके अलावा आपको इसके साथ में तीन वेरिएंट देखने में मिल जाते हैं जो की अलग-अलग रीइडिंग रेंज और फीचर के साथ में मिलते हैं। 

Power & Performance

Joy e-bike Gen Nxt स्कूटर बहुत ज्यादा पावरफुल BLDC मोटर के साथ में मिलता है जिसमें की लिथियम आयन की 1.86 kWh की कैपेसिटी वाली मोटर देखने मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 100% तक चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेता है और सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देता है इस स्कूटर के साथ में आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने मिलता है जो की 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ में मिलता है। यह स्कूटर पोर्टेबल बैटरी और पोर्टेबल चार्जर के साथ में देखने में मिलता है और इसकी बैटरी को प्रोटेक्ट करने के लिए इसके साथ में ip67 रेटिंग भी देखने को मिल जाती है। 

Brake, Suspension & Dimension

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टैंडर्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में मिलता है जिसमें की आपको आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक देखने मिल जाता है जो कि इस स्कूटर को आसानी से कंट्रोल करने और रोकने में मदद करते हैं।

इसके बाद बात करें इसके सस्पेंशन यह तो इसमें आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन सिस्टम मिलता है और पीछे की तरफ ड्यूल एडजेस्टेबल शॉक एडजेस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम मिल जाता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आगे और पीछे की तरफ 10 इंच की एलॉय वाले व्हील देखने मिल जाते हैं जिसके साथ में  आपको 3.00-10 साइज के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं।

यह स्कूटर 70 किलोग्राम के लाइटवेट के साथ मिलता है जिसके साथ में आपको 1800 एमएम की लंबाई, 460 एमएम की चौड़ाई और 1100 एमएम की ऊंचाई देखने को मिलती है। 

Joy e-bike Gen Nxt Features & Price

इस स्कूटर के साथ में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जिसमें कि आप इसके सभी फीचर को एक्सेस कर सकते हैं और इसमें आपको एनालॉग ओडोमीटर, एंटी थेफ्ट सिस्टम, लो बैटरी इंडिकेटर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा सामान रखने और हेलमेट रखने के लिए इसमें आपको फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और अंडर सीट स्टोरेज मिल जाता है। और इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट के साथ usb चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स मोड जैसे सुविधा भी देखने को मिल जाती है। 

स्कूटर लेते समय आपको 3 साल और 60,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 1 साल की मोटर वारंटी भी देखने को मिल जाती है। और यह स्कूटर चार कलर ऑप्शन के साथ है देखने को मिलता है जिसमें White, Silver, Matt Black और Midnight Black कलर ऑप्शन शामिल है। 

Joy e-bike Gen Nxt स्कूटर ₹75,000 से लेकर 88,000 की एक्स शोरूम कीमत के साथ में देखने को मिलता है। इसके अलावा इसके साथ में ₹2,573 का emi प्लान भी देखने को मिल जाता है। 

Also Read :-

Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ नए लुक के साथ में पेश, बेहतरीन परफॉर्मेंस और लाजवाब फीचर्स 

भौकाली लुक से Okaya Faast स्कूटर मचा रहा है भारतीय बाजार में तबाही, किफायती कीमत और लाजवाब फीचर्स 

90 km की रेंज के साथ Gemopai Astrid Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहा है भारतीय सड़कों पर बवाल 

Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹ 2,744 की मासिक क़िस्त के साथ किया पेश, जाने डिटेल्स 

Leave a Comment