Joy e-bike Mihos : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है इसी बीच एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम आता है जो की बहुत ही ज्यादा पावरफुल मोटर और बैटरी बैकअप के साथ में लोगों को आकर्षित कर रहा है। अगर आप भी ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं जिसमें की आपको सिंगल चार्जिंग के दौरान 150 किलोमीटर तक की रीइडिंग रेंज मिल जाए और आपको उसमें काफी ज्यादा एडवांस फीचर मिले तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
Power & Performance
Joy e-bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर पावरफुल मोटर के साथ में मिलता है जिसमें की आपको 1.5 kWh की पावर के साथ में 250 nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक फिक्स बैटरी मिलती है जो की 2.96 kWh की लिथियम लोन बैटरी है जो की चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती है जो की सिंगल चार्जिंग के दौरान 130 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देती है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन रीइडिंग मोड के साथ में मिलता है जो की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ में 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्कूटर को चलते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टेबल चार्जर के साथ में मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को प्रोटेक्शन के लिए इसमें आईपी 67 रेटिंग देखने को मिल जाती है।
Brake, Suspension & Dimension
इस पावरफुल और एडवांस्ड फीचर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में CBS ब्रकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है जिसमें कि आगे की तरफ और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं। जो की स्कूटर को कंट्रोल करने और रोकने में मदद करते हैं इसके अलावा बात की जाए इसके सस्पेंशन की तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ रिवरसाइबल स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलता है जो की आपको बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल यात्रा का अनुभव करते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 इंच के एलॉय व्हील वाले ट्यूबलेस टायर के साथ में देखने को मिलता है जिसमें कि आगे और पीछे की तरफ 90/90 – 12 साइज के टायर मिलते हैं।
अगर बात करें इस इलेक्ट्रो स्कूटर के डायमेंशन के तो यह बेहतरीन डायमेंशन के साथ में मिलता है जिसमें की आपको 175 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाता है बाकी इसके डाइमेंशन की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
Joy e-bike Mihos Features & Price
सबसे आखिर में बात करें इस बाइक के फीचर की तो इसमें बहुत ज्यादा आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसमें कि इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जिसमें आप इसके सभी फीचर को एक्सेस कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आपको सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, हिल एसिस्ट, एंटी थेफ़्ट सिस्टम, स्पीडोमीटर, कॉल/एसएमएस अलर्ट, स्टैंडर्ड अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज बॉक्स, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस, लाइव चार्जिंग स्टेटस, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट के साथ-साथ पास लाइट, पार्किंग असिस्टेंट, रिवर्स मोड और स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाती है।
स्कूटर लेते समय आपको 3 साल और 60,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 1 साल की मोटर वारंटी दी जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार कलर ऑप्शन के साथ में देखने को मिलता है। जिसमें Metallic Blue, Solid Yellow Glossy, Pearl White और Solid Black Glossy कलर शामिल है।
Joy e-bike Mihos स्कूटर ₹ 1,17,021 की एक्स शोरूम कीमत के साथ में मिलता है जिसके साथ में आपको ₹4014 रुपए मासिक किस्त की emi ऑफर भी देखने को मिल जाती है।
Also Read :-
धासु परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज के साथ Yo Edge स्कूटर को ₹ 2,127 की मासिक क़िस्त पर बनाए अपना
80km की रेंज और पावरफुल मोटर के साथ TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रही है तबाही, जाने फीचर्स
मात्र ₹2,676 रूपए की मासिक क़िस्त के साथ PURE EV EPluto 7G स्कूटर को बनाएं अपना, जाने डीटेल्स
161 km की रीइडिंग रेंज के साथ River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले जाएं घर, जाने कीमत और EMI ऑफर

मैं पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेख लिख रहा हूँ, और मेरा मकसद है कि आप तक हर जानकारी सरल और आसान भाषा में पहुँचे। मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में आपको वाहनों से जुड़ी हर ताज़ा खबर और जानकारी मिलेगी।