Kawasaki Vulcan S : कावासाकी कंपनी ने अपनी नईबाइक Vulcan S को भारत के अंदर 10 अक्टूबर 2024 के दिनलॉन्च किया है। इस बाइक को खास कर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो बेहद स्टाइलिश और हाई परफॉर्मेंस बाइक की तलाश में थे। तो आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानने वाले हैं कि आपको इस बाइक के अंदर कौन से ऐसे खास फीचर्स मिलने वाले हैं और इसकी क्या परफॉर्मेंस होने वाली है।
Engine & Performance
इस Kawasaki Vulcan S के अंदर अंदरआपको 650 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। और वही या बाइक राइड के दौरान 61 PS की पावर और 62.4 Nm का बेहतरीन टॉक उत्पन्न करके देता है। जिसकी मदद से आप इस बाइक को तेज रफ्तार से चला सकते हो।
इसके अलावा गियर पेटर्न की बात करें तो इसके अंदर कॉल 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलेगा, जिसका पैटर्न 1 डाउन और 5 अप का होने वाला है। वही यह बाइक 186 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने मेंसक्षम है और यह हमें राइड के दौरान 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार ARAI सर्टिफाइड माइलेज प्रदान करती है। इसके अलावा आपको 2.1 लीटर की रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है।
Brak, Suspension & Dimension
वही हम सुरक्षा और सेफ्टी की बात करे तो इस Kawasaki Vulcan S के अंदर आपको फ्रंट साइड में 300 mm डिस्क ब्रेक और रियर साइड में 250 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिलने वाली है। वही इसके अंदर आपको ड्यूल चैनल ABS फीचर मिल जाता है, जो आपको और ज़्यादा सुरक्षा प्रदान करता है।
इसके अलावा ख़राब रास्तो पर स्थिरता बनी रहे और स्मूथ राइडिंग का अनुभव हो उसके लिए इसके फ्रंट में 41 mm टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड के अंदर में ऑफ़सेट मोनोशॉक, एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा ख़राब रास्तो पर चलने के लिए फ्रंट में 120/70 R18 और रियर में 160/60 R17 साइज का ट्यूबलेश टायर देखने को मिलेगा जो की 18 इंच और 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ जोड़े गए है।
इस बाइक के डायमेंशन की बात करे तो इसकी कुल लंबाई 2310 mm, चौड़ाई 855 mm, और ऊंचाई 1090 mm की देखने को मिलेगी। जो हर राइडर के लिए एक बहेतर साबित हो सकती है। इसके अलावा आपको बहेतरीन स्थिरता मिले उसके लिए व्हीलबेस 1575 mm का दिया गया है और वही ख़राब रास्तो पर समस्या न हो उसके लिए नीचे की तरफ़ में 130 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाएगा।
Kawasaki Vulcan S Features & Price
इस Kawasaki Vulcan S के अंदर फीचर्स के रूप में आपको सेमी डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाएगा। जिसके अंदर आप ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज और टेकोमीटर जैसी चीज़ो को आसानी से मॉनिटर कर सकते हो।वही आपको ERGO-FIT नाम का फ़ीचर मिल जाएगा, जिससे आप हैंडल को एडजस्ट कर सकते हो। इसके अलावा अन्य फीचर्स भी मिल जाते है जिसकी ज़्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Kawasaki को विजिट कर सकते हो।
इस बाइक के अंदर ग्राहक को पसंदगी के लिए 2 अलग अलग कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएँगे, जैसे की
- Pearl Matte Sage Green
- Metallic Matte Carbon Gray
वही हम किंमत की बात करे तो यह बाइक ₹7,10,000 की एक्स-शोरूम किंमत के अंदर देखने को मिल जाएगी। जिसकी ऑन रोड किंमत शहरों के हिसाब से अलग हो सकती है। अगर आप एक साथ इतनी राशि नहीं दे सकते तो आपको EMI का ऑप्शन भी मिल जाता है।
Read Also :
लॉन्च हुई दमदार इंजन वाली Suzuki GSX 8R, लुक देख हो जाओगे दीवाने, जानिए खास फीचर्स
70km की रेंज वाले Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ ₹1,750 में बनाए अपना, जाने पूरी जानकारी

मैं पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेख लिख रहा हूँ, और मेरा मकसद है कि आप तक हर जानकारी सरल और आसान भाषा में पहुँचे। मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में आपको वाहनों से जुड़ी हर ताज़ा खबर और जानकारी मिलेगी।