561 km के शानदार रेंज के साथ में Kia EV9 को किया गया पेश, जानिए इसकी कीमत

Kia EV9 : Kia ने हाल ही अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार kia EV9 को बाजार में पेश कर दिया है इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कमाल के डसेफ्टी फीचर्स और अदड़वाँसे फीचर देखने को मिल रहे है जो की लोगों को काफी पसंद या रहे है इसके साथ ही में आपको इस इलेक्ट्रिक कार में 561 किलोमीटर की शानदार रेंज मिल रही है जो की आपकी राइडिंग को और भी बेहतर बना सकती है तो आइये जानते है की Kia की इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को आप कितने कीमत में खरीद सकते है।

Power & Performance

किसी भी इलेक्ट्रिक कार के लिए उसकी पावर और परफॉरमेंस काफी जरूरी होता है जिससे की उस कार की कैपैसिटी का पता लगाया जाता है Kia की इस इलेक्ट्रिक कार ममें भी आपको काफी कमाल के परफॉरमेंस देखने को मिलते है जिसमे आपको 99.8kwh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है इसके साथ ही में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, Kia की इस कार में ड्यूल मोटर का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ हीमे यह 379bhp की मैक्सिमम पावर और 700Nm का पीक टार्क जनरेट करती है।

Kia Ev9 में आपको 561 किलोमीटर की शानदार रेंज मिल जाती है जिससे की आप की राइडिंग और भी बेहतर बन सकती है इसके साथ ही में बैटरी में 8 साल की वारंटी भी मिल जाती है साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में 350 किलोवाट का डीसी फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जिससे की यह 24 मिनट के अंदर ही 10 से 80 % तक चार्ज हो जाती है।

Brake, Suspension & Dimension

Kia की EV9 इलेक्ट्रिक कार के ब्रेक के बारे में बात की जाए तो इसमे फ्रन्ट और रियर की तरफ में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है जिससे की गाडी में ब्रेक लगते समय उसे आसानी से रोका जा सकता है इसके साथ ही में रस्ते में अचानक मोड़ आ जानी पर गाडी में बैलेंस बनाये रखने के लिए फ्रन्ट सस्पेन्शन में मैकफर्सन स्ट्रट और रेयर सस्पेन्शन में मल्टी लिंक दिया गया है

राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिये इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग (EPS) भी ऐड किया गया है इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार की लेंथ 5015 mm, विड्थ 1980 mm और हाइट 1780 mm देखने को मिलती है Kia Ev9 में आपको 5 डोर मिल जाता है साथ ही सीटिंग कैपेसिटी 6 लोगों की है इसके अलावा पीछे की तरफ 820L का बूट स्पेस भी मिल जाता है।

Kia इलेक्ट्रिक कार के टायर की बात करें तो इसमें रेडियल टाइप टायर देखने को मिल जाता है जिसमें 20 से 21 इंच Alloy Wheels दिए गए है जिससे की गाडी का लुक शानदार तो दिखता ही है लेकिन इसे मजबूती भी प्रदान होती है साथ ही रेडियल टाइप टायर से गाडी के रोड ग्रिप बेहतर हो जाता है।

Features & Price

Kia के इलेक्ट्रिक कार में आपको इंटीरियर की तरफ डिजिटल टैकोमीटर, ओडोमीटर और 12.3 इंच का ड्यूल स्क्रीन देखने को मिल जाता है इसके साथ ही में मल्टीकलर एम्बिएंट लाइट कलर का ऑप्शन भी इस कार में आपको मिल जाता है इसके साथ ही एक्सटेरियर में एलईडी हेड लैम्प, एलईडी टेललाइट्स और सनरूफ के फीचर दिखने को मिलते है।

इस इलेक्ट्रिक कार में आप एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन के फीचर भी मिलते है इसके साथ ही में ADAS फीचर भी ऐड किये गए है साथ ही सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, 360 डिग्री व्यू कैमरा और एयरबैग्स ऐड किये गए है।

Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार GT Line AWD वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रूपए है इसके साथ ही में इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 8 साल की बैटरी वारंटी भी मिल जाती है इसके साथ ही में kia की यह इलेक्ट्रिक कार इन शानदार फीचर्स के साथ में आपके लिए एक बेहतरीन कार हो सकती है ।

Also Read :-

मात्र ₹3,791 की EMI के साथ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाए अपना, जाने फीचर्स 

200km की रेंज वाला यह दमदार OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है बस इतने में, जाने कीमत

140 km की तूफानी रफ्तार के साथ लॉन्च हुई Triumph Speed T4, जानिए दमदार फीचर्स के बारे में

80km की रेंज और पावरफुल मोटर के साथ TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रही है तबाही, जाने फीचर्स 

Leave a Comment