Mahindra Thar Roxx एक शानदार SUV,जो ऑफ रोड सड़को पर भी देती है जबरदस्त परफॉरमेंस

Mahindra Thar Roxx : अगर आप एक दमदार एसयूवी की तलाश कर रहे है तो अब आपका इन्तजार खत्म होता है क्युकी महिंद्रा ने अपनी एक दमदार एसयूवी थार रॉक्स को पेश किया है जिसे हर प्रकार के सड़को के लिए बनाया गया है इसके साथ ही में यह Thar Roxx ऑफ रोड सड़को पर भी एक दमदार परफॉरमेंस प्रोवाइड करती है जिससे की आप एक शानदार ड्राइविंग का अनुभव ले सकते है इस आर्टिकल में हम आपको इस एसयूवी से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देंगे यहां आपको थार रॉक्स की पावर, परफॉर्मेंस, ब्रेकिंग, सस्पेंशन और फीचर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी।

Power & Performance

Mahindra Thar Roxx में आपको एक दमदार इंजन मिल जाता है इसके साथ ही में यह एसयूवी 150 से 174 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करती है इसके साथ ही में इसमें 330 से 380 एनएम का टॉर्क मिल जाता है इसके साथ ही में यह एसयूवी 330 से 380 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, महिंद्रा की यह थार रॉक्स आटोमेटिक ट्रांसफर और मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों ही ऑप्शन के साथ में आती है जिससे की आप अपनी सुविधा के अनुसार इसका उपयोग कर सकते है और एक शानदार ड्राइविंग कर सकते है।

Brake, Suspension & Dimension

महिंद्रा थार रॉक्स को खास तौर पर हर तरह के रास्तों के लिए तैयार किया गया है। इसके डबल विशबोन फ्रंट सस्पेंशन और मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन इसे आरामदायक बनाते है इसके अलावा सामने और पीछे दोनों ब्रेक्स में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो गाड़ी को सुरक्षित और कंट्रोल में रखते हैं।

Mahindra Thar Roxx की लंबाई 4428 मिमी, चौड़ाई 1870 मिमी और ऊंचाई 1923 मिमी है, जिससे यह बड़ी और मजबूत दिखती है। 2850 मिमी का व्हीलबेस आपको स्थिरता और आराम देता है इसके साथ ही में अगर टायर की बात करें तो इसमें 255/65 R18 टायर दिए गए हैं, जो इसे बेहतरीन ट्रैक्शन प्रदान करते हैं इसके अलॉय व्हील्स इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं और गाड़ी की परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाते हैं।

Features & Price

महिंद्रा थार रॉक्स के फीचर्स किसी भी प्रीमियम एसयूवी को टक्कर देने वाले हैं इसमें पैनोरामिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कमांड, और एड्रेनॉक्स जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। 9-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ सफर के दौरान म्यूजिक का मज़ा दोगुना हो जाता है। इसके अलावा, आपको 10.25 इंच की टचस्क्रीन भी मिलती है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आती है।

Mahindra Thar Roxx आपको सात कमाल के कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें एवरेस्ट वाइट, स्टेल्थ ब्लैक, नेब्युला ब्लू, बैटलशिप ग्रे, डीप फॉरेस्ट, टैंगो रेड और बर्न्ट सिएना शामिल हैं इसक साथ ही में महिंद्रा थार रॉक्स में आपको मैन्युफैक्चर वारंटी दी जाती है, जो इसे और भी आकर्षक बनाती है। इसकी कीमत की बात करें तो यह ₹12.99 लाख से शुरू होकर ₹22.49 लाख तक जाती है।

Also Read :

130 km की रेंज के साथ में Joy e-bike Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया भौकाल, जाने फीचर और कीमत 

धासु परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज के साथ Yo Edge स्कूटर को ₹ 2,127 की मासिक क़िस्त पर बनाए अपना 

80km की रेंज और पावरफुल मोटर के साथ TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रही है तबाही, जाने फीचर्स 

मात्र ₹2,676 रूपए की मासिक क़िस्त के साथ PURE EV EPluto 7G स्कूटर को बनाएं अपना, जाने डीटेल्स 

Leave a Comment