Mercedes-Benz E-Class को तबाही मचाने वाले फीचर्स के साथ में किया गया पेश, जानिए टॉप स्पीड के बारे में

Mercedes-Benz E-Class : Mercedes अपनी लक्जरी कारों के लिए जानी जाती है जिसमे कम्पनी ने एक बार फिर से अपनी नई कार Benz E-Class को मार्केट में पेश किया है इस कार में काफी कमाल के फीचर्स मिल रहे ही और 250 किलोमीटर के टॉप स्पीड के साथ में यह मार्केट में तहलका मचा रही है इसके साथ ही इस लक्जरी कार में क्या एडवांस फीचर मिल रहे है और कितनी कीमत में आप इसे खरीद सकेंगे इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने वाले है।

Power & Performance

Benz E-Class की टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें आपको 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार देखने को मिल जाती है इसके साथ ही में इस कार को 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड तय करने में एप्प्रोक्स 5.1 सेकंड का समय लगता है Mercedes-Benz E-Class की मैक्सिमम पावर 194-375 bhp की है और यह 320 Nm से 500 Nm तक का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है ।

जिससे की इसकी परफॉरमेंस और पावर जबरदस्त हो जाती है अगर हम Mercedes के ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 9 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप दिया गया है जिससे की इस काफी स्मूथ ड्राइविंग का एक्सपीरियंस मिलता है।

Brake, Suspension & Dimension

Mercedes ने अपनी इस कार में फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक दिया है जिससे की कार को ब्रेक लगाते समय उसे रुकने में आसानी होती है, इस कार में 18 इंच के एलाय व्हील मिल जाते है जो की टायर को मजबूती प्रदन करने के साथ ही में कार को काफी क्लासी लुक भी देते है।

अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें फ्रंट और रियर की तरफ में मल्टी लिंक सस्पेंशन मिल जाता है जिससे की ख़राब सड़को पर एक स्थिरता मिलती है जिससे की आप ऐसी जगह पर भी आसानी से गाड़ी को चला सकते है और कंफर्ट राइडिंग कर सकते है।

Mercedes-Benz E-Class के डायमेंशन के बारे में भी जान लेते है जिसमें इस कार की लेंथ 5092 mm, विड्थ 1907 mm और हाइट 1493 mm दी गई है साथ ही में पीछे की तरफ बूट स्पेस की बात करें तो 540 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है इसके साथ ही यह 4 डोर कार है।

Features & Price

Mercedes के इस कार के इंटीरियर और एक्सटेरियर फीचर की बात करें तो इंटीरियर में आपको डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर और 64 कलर ऑप्शन की एम्बिएंट लाइट कलर मिल जाता है साथ ही सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,ब्रेक असिस्ट,सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉकिंग जैसे फीचर भी ऐड किये गए है।

इस कार को आप काफी सारे कलर ऑप्शन में खरीद सकते है जिसमे आप इसे हाई टेक सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे, ओब्सीडियन ब्लैक, पोलर वाइट और नॉटिक ब्लू शामिल है, इसके साथ ही में कंपनी इस कार में 3 साल की व्हीकल वारंटी भी दे रही है।

Mercedes-Benz E-Class को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट शामिल है जिसमें E 200 Petrol वेरिएंट को आप ₹ 78.50 लाख, E 220d Diesel वेरिएंट को ₹ 81.50 लाख और E 450 4MATIC Petrol वेरिएंट को आप ₹ 92.50 लाख की कीमत में खरीद सकते है।

Also Read :-

MG Windsor EV की यह धमाकेदार कार मिल रही है सिर्फ इतने कम कीमत में,जानिए फीचर्स और प्राइस

561 km के शानदार रेंज के साथ में Kia EV9 को किया गया पेश, जानिए इसकी कीमत

मात्र ₹3,791 की EMI के साथ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाए अपना, जाने फीचर्स 

200km की रेंज वाला यह दमदार OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है बस इतने में, जाने कीमत

Leave a Comment