MG Windsor EV : आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड काफी बढ़ रहा है और हर कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश कर रही है इसी कड़ी में MG कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है इस कार में आपको कमाल की परफॉरमेंस और स्पीड देखने को मिल रही है इसके साथ ही इस कार में एडवांस सेफ्टी फीचर भी ऐड किये गए है जो की इलेक्ट्रिक कार को और भी खास बना देती है तो आइये इस आर्टिकल में हम जानते है की एडवांस सेफ्टी फीचर के साथ में आप इस कार को कितने कीमत में खरीद सकेंगे।
Power & Performance
MG Windsor ने अपनी कमाल की इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में पेश किया है जिसमे आपको 38kwh की बैटरी capacity मिल जाती है इसके साथ ही में आपको इस कार में लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है इस बैटरी के साथ में यह कार 331 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रोवाइड कराता है इसके साथ ही में इस कार में 134bhp की मैक्सिमम पावर और 200Nm का पीक टार्क मिल जाता है।
MG Windsor EV को 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में 9.5 सेकंड का समय लगता है इसके साथ ही में इसके बैटरी को चार्ज करने में 50 किलोवाट का डीसी चार्जर और 7.4kW का एसी चार्जर ऐड किया गया है डीसी चार्जर में यह कार 0 से 80% तक 55 मिनट में चार्ज हो जाती है और एसी चार्जर में 0 से 100% तक चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है ।
Brake, Suspension & Dimension
इस इलेक्ट्रिक कार को ब्रेक लगाने में स्थिरता प्रदान करने के लिए गाड़ी के फ्रन्ट और रियर दोनों ही ओर डिस्क टाइप ब्रेक को ऐड किया गया है जिससे की ब्रेक लगामे में गाड़ी को को कंट्रोल करने में आसानी होती है इसके अलावा फ्रंट सस्पेंशन में MacPherson Strut का इस्तेमाल किया गया है जिससे की ख़राब सड़को पर यह कार राइडिंग को कम्फर्टेबल बनाकर रखती है।
इलेक्ट्रिक कार को मुड़ने की स्थिति मे या ब्रेक लगने की स्थिति में राइडिंग को बेहतर बनाये रखने के लुए रियर सस्पेंशन में Torsion Beam देखने को मिल जाता है जिससे की राइडिंग काफी स्मूथ हो जाती है साथ ही में गाड़ी की दिशा को मोड़ने के कंडीशन में कण्ट्रोल में रखने के लिये इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग को भी ऐड किया गया है।
MG Windsor EV के परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें एलाय व्हील ऐड किया गया है जिसमें आपको 16 से 18 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है इसके साथ ही एमी यह गाडी की हैंडलिंग और फ्यूल एफिशियंसीको बेहतर बनाते है।
Features & Price
MG Windsor EV के फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल के फीचर वेन्टीलेटेड सीट के फीचर के साथ फोल्डेबल रेयर सीट के फीचर मिलते है इसके साथ ही में चार ड्राइविंग मोड Eco, Eco+, Normal, Sport मिल जाते है और एक फिक्स पैनोरमिक गिलास रूफ भी द्केहने को मिलता है साथ ही इंटीरियर में टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, 256 एम्बिएंट लाइट कलर के फीचर मिलते है
इसके एक्सटेरियर में आपको एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललाइट, फोग लैंप मिल जाते है साथ ही में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी मिलते है साथ ही में यह कार आपको चार कलर Clay Beige, Pearl White, Starburst Black और Turquoise Green कलर में मिल जाते है।
यह कार तीन वेरिएंट में पेश है जिसमें Excite वेरिएंट की कीमत 13.50 लाख रुपए, Exclusive वेरिएन्ट की कीमत 14.50 लाख रुपए और Essence वेरिएन्ट की कीमत 15.50 लाख रुपए है इसके साथ ही में इस इलेक्ट्रिक कार में 8 साल की बैटरी वारंटी और 3 साल की व्हीकल वारंटी मिल जाती है।
Also Read :-
561 km के शानदार रेंज के साथ में Kia EV9 को किया गया पेश, जानिए इसकी कीमत
मात्र ₹3,791 की EMI के साथ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाए अपना, जाने फीचर्स
200km की रेंज वाला यह दमदार OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है बस इतने में, जाने कीमत
140 km की तूफानी रफ्तार के साथ लॉन्च हुई Triumph Speed T4, जानिए दमदार फीचर्स के बारे में

मैं नेहा हूँ और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में आपको हर जानकारी को आसान और सरल भाषा के अंदर प्रदान करती हूँ। मेरे लेखों से आप नई टेक्नोलॉजी के वाहन और ताजा अपडेट्स को आसानी से समझ सकते है।