Odysse Racer : यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और डिमांड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की सिंगल चार्जिंग में 75 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज और 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ में मिलता है। यह स्कूटर 0 से 100% चार्ज होने में मात्र 3.5 घंटे का समय लेता है जिसे कि आप आसानी से कहीं पर भी चार्ज कर सकते हैं। अगर आप भी एक ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं जैसे कि आप नॉर्मली गांव से शहर या फिर गांव में चलाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा आप्शन है।
Power & Performance
Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 kW की पावर के साथ में 25 nm का टार्क जनरेट करता है। यह स्कूटर एक पोर्टेबल बैटरी के साथ मिलता है जो की 1.44 kW की कैपेसिटी के साथ में मिलती है। 0 से 100% तक चार्ज होने में स्कूटर को 3.5 घंटे का समय लगता है जो की सिंगल चार्जिंग में 75 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देता है।
यह स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है जो की 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है यह स्कूटर BLDC मोटर के साथ में मिलता है जिसमें की लिथियम आयन की बैटरी मिलती है इसके स्थ में ip67 रेटिंग के साथ भी मिल जाती है और साथ में पोर्टेबल चार्जर भी मिल जाता है।
Brake, Suspension & Dimension
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है। जो की स्कूटर को आसानी से रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा बात की जाए इसके सस्पेंशन की तो स्कूटर के आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंस सिस्टम और पीछे की तरफ में बोथ साइड स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है जो कि आपको बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल राइडिंग का अनुभव करवाते हैं।
यह स्कूटर 12 इंच के एलॉय वाले ट्यूबलेस टायर के साथ में देखने मिलता है जिसके साथ में आपको 90/90-12 साइज के टायर मिलते हैं। यह स्कूटर 107 kg के वजन के साथ मिलता है जिसके साथ में 810 एमएम की हाइट वाली मुलायम सीट, 175 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस ,1890 एमएम की लंबाई, 710 एमएम की चौड़ाई और 1130 एमएम की ऊंचाई देखने को मिलती है। यह स्कूटर 1320 एमएम की व्हीलबेस के साथ में मिलता है जिससे कि आप इसे आसानी से टर्न कर सकते हैं।
Odysse Racer Features & Price
यह स्कूटर बहुत ज्यादा कंफर्टेबल और आधुनिक फैसिलिटी के साथ में मिलता है जिसमें की आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट सिस्टम, लो बैटरी इंडिकेटर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स मोड जैसी सुविधा मिल जाती है।
स्कूटर को लेते समय 3 साल और 30,000 किलोमीटर की वारंटी और 1 साल की मोटर वारंटी भी मिल जाती है जो की भरोसे का काम करती है। यह स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ में मिलता है जिसमें Glacier White, Carbon Black, Coffee Brown, Blue और Spartan Matte Red कलर ऑप्शन शामिल है।
Odysse Racer स्कूटर ₹ 1,00,450 रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ मिलता है और इसके साथ में ₹ 3,446 की मासिक क़िस्त वाला emi ऑफर भी देखने को मिल जाता है।
Also Read :-
Odysse Trot इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है मात्र ₹ 3,431 की EMI के साथ, जाने फीचर्स और कीमत
169 cc के पावरफुल इंजन के साथ Lambretta V200 जल्द ही भारतीय मार्केट में देगा दस्तक, जाने डीटेल्स
Bajaj ने पेश की अपनी न्यू Pulsar N125 बाइक को बेहतरीन परफॉर्मेंस और लाजवाब फीचर्स के साथ जाने कीमत
भारतीय मार्केट में तबाही मचाने Honda CB750 Hornet आ रहा है बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ, जाने डीटेल्स

मैं पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेख लिख रहा हूँ, और मेरा मकसद है कि आप तक हर जानकारी सरल और आसान भाषा में पहुँचे। मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में आपको वाहनों से जुड़ी हर ताज़ा खबर और जानकारी मिलेगी।