160 km की रेंज और 90 kmph की टॉप स्पीड वाला Okinawa OKHI-90 स्कूटर ढा रहा है लोगो पर कहर 

Okinawa OKHI-90 : यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 160 किलोमीटर रीइडिंग रेंज और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार के साथ जब भारतीय सड़कों पर निकलता है तो देखने वालों की सांस अटक जाती है। बेहतरीन परफॉर्मेंस और लाजवाब फीचर से यह इलेक्ट्रिक स्कूटरलोगों को आकर्षित कर रहा है। और यह स्कूटर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक और आकर्षक हेडलाइट और टेल लाइट के साथ में लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है जो कि इसकी चल रही डिमांड से पता चल रहा है इस लेख में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस, फीचर और कीमत के बारे में जानेंगे। 

Power & Performance

Okinawa OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.8 kW की पावर वाली मोटर के साथ में मिलता है जो की एक पोर्टेबल 3.6 kWh वाली बैटरी पैक से चलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 से 6 घंटे में 0 से 100% चार्ज हो जाता है जो की सिंगल चार्जिंग में 160 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो रीइडिंग मोड देखने को मिलते हैं जिसमें इको और स्पोर्ट शामिल है और यह स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटा की तूफानी रफ्तार से चलने में सक्षम है। और यह स्कूटर फास्ट चार्जिंग एबिलिटी के साथ में मिलता है इसके आलावा इसकी बैटरी को पानी और धूल से बचने के लिए इसमें ip65 रेटिंग देखने को मिलती है। 

Brake, Suspension & Dimension

इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें E-ABS बैंकिंग सिस्टम देखने को मिलता है जिसमें कि आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं। इसके अलावा आरामदायक यात्रा का अनुभव लेने के लिए इसमें आगे की तरफ हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ डबल शोकर विद डुएल ट्यूब टेक्नोलॉजी वाले सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 16 इंच के एलॉय वाले व्हील्स के साथ में देखने को मिलता है जिसमें कि आगे की तरफ 100/80-16 साइज और पीछे की तरफ 120/80-16 साइज के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 108 एमएम की हाइट वाली मुलायम सीट के साथ में देखने मिलती है और इसमें 175 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यह 2220 एमएम की लंबाई, 710 एमएम की चौड़ाई और 1160 एमएम की ऊंचाई के साथ में 1520 mm का व्हीलबेस के साथ में मिलता है। 

Features & Price

यह स्कूटर काफी ज्यादा एडवांस फीचर के साथ में मिलता है जिसमें की आपको ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेंट्रल लुकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट सिस्टम, ओटीपी अपडेट्स, कॉल एसएमएस अलर्ट, स्टैंडर्ड अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस, लाइव चार्जिंग स्टेटस के साथ एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट्स जैसी सुविधाएं देखने को मिलती है।

इसके अलावा इसमें आपके पास लाइट, जीपीएस, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पार्किंग एसिस्ट, रिवर्स मोड और स्टार्ट/साप बटन जैसी एडवांस्ड फीचर भी देखने को मिल जाते हैं।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 साल और 30,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 3 साल की मोटर वारंटी के साथ में मिलता है जो की 4 कलर ऑप्शन के साथ में मिलता है जिसमें की Red, Blue, Grey और White कलर शामिल है। 

Okinawa OKHI-90 स्कूटर ₹ 1,86,006 रूपए की कीमत और ₹ 6,381 रूपए की मासिक क़िस्त के साथ में देखने को मिलता है। 

Also Read :-

मात्र ₹3,966 मासिक क़िस्त के साथ Bounce Infinity E1 को ले जाएं घर, बेहतरीन फीचर और धांसू परफॉर्मेंस 

90km की रेंज वाला Evolet Pony भारतीय सड़कों पर मचा रहा है तबाही, किफायती कीमत और धांसू परफॉर्मेंस 

बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ Yo Drift इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले जाए मात्र ₹60,000 में, जाने डीटेल्स 

Kawasaki Z900 SE में मिल रहे है कमाल के फीचर्स, जानिए इसकी कीमत के बारे में

Leave a Comment