100 km की रेंज वाली Quantum Energy Milan स्कूटर मिल रही है ₹3000 की EMI प्लान के साथ, जाने डीटेल्स 

Quantum Energy Milan : यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ज्यादा पॉपुलर और डिमांड वाला स्कूटर रहा है जो की काफी ज्यादा आकर्षक लुक के साथ में देखने को मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मात्र ₹3055 रुपए की EMI प्लान के साथ में देखने मिलता है जिसमें कि आप निश्चित डाउन पेमेंट देखकर इस स्कूटर को अपना बना सकते हैं जो की 100 किलोमीटर की रेंज के साथ में मिलता है। यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ में चलने में सक्षम है जो की काफी ज्यादा ज्यादा देखने को मिलता है। 

Power & Performance

Quantum Energy Milan इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.2 kW की पावर के साथ में 90 nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह स्कूटर तीन रीइडिंग मोड के साथ में मिलता है जिसमें की इको, ड्राइव और सपोर्ट शामिल है। यह स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है जो की 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है। इस स्कूटर में 1.8 kWh की एक पोर्टेबल बैटरी देखने मिलती है जो की 0 से 100% चार्ज में 4 घंटे का समय लेती है। इसके अलावा स्कूटर में ip67 रेटिंग देखने में मिल जाती है जो की बैटरी को पानी और धूल से बचने का काम करती है। यह स्कूटर 500 चार्जर आउटपुट के साथ में मिलता है। 

Brake, Suspension & Dimension

स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें स्टैंडर्ड ब्रेकिंग सिस्टम देखने मिल जाते हैं जिसमें की आपको आगे की तरफ 180 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 110 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है जिससे स्कूटर को किसी भी स्पीड में हो आसानी से रोक सकते हैं। इसके बाद बात करें इसके सस्पेंशन भी तो इसमें आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक को फोर्क और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम मिल जाता है जो कि खराब रास्तों पर भी आपके बिना झटकों वाली सवारी का मजा देता है।

यह स्कूटर 10 इंच के एलॉय व्हील वाले ट्यूबलेस टायर के सारे मिलता है जिसमें की आपको आगे और पीछे की तरफ 90/90-10 साइज के टायर मिलते हैं। यह स्कूटर 86 kg के लाइटवेट के साथ मिलता है जिसमें की आपको 775 एमएम की हाइट वाली सीट मिल जाती है। यह स्कूटर 155 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस, 1834 एमएम की लंबाई, 708 एमएम की चौड़ाई और 1120 एमएम की ऊंचाई के साथ मिलता है।

Features & Price 

Quantum Energy Milan इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा एडवांस्ड फीचर से लैस है जिसमें की आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर, बैटरी स्टेटस, लाइव चार्जिंग स्टेटस, डे टाइम रनिंग लाइट्स, एलइडी हैडलाइट, हैलोजन लाइट और सिग्नल लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधा देखने को मिल जाती है। 

इसके अलावा स्कूटर लेते समय 5 साल और 30,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 3 साल की मोटर वारंटी भी मिल जाती है। 

यह स्कूटर तीन कलर ऑप्शन के साथ मिलता है जिसमें Grey, White और Blue कलर ऑप्शन शामिल है। 

यह स्कूटर सिंगल वेरिएंट में मिलता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹89,051 रूपए है जिसके साथ में ₹3,055 का मासिक क़िस्त वाला EMI प्लान भी देखने को मिल जाता है। 

Also Read :-

सिंगल चार्ज में Revolt RV 1 देती है 160 किमी की लंबी रेंज जानिए दमदार फीचर्स और किफायती किंमत

140 km की तूफानी रफ्तार के साथ लॉन्च हुई Triumph Speed T4, जानिए दमदार फीचर्स के बारे में

205 kmph की टॉप स्पीड के साथ BMW F 900 GS ने ली धमाकेदार एंट्री, जानिए किंमत

80 km की रेंज के साथ Odysse Racer इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत और बेहतरीन परफॉर्मेंस 

Leave a Comment