सिंगल चार्ज में Revolt RV 1 देती है 160 किमी की लंबी रेंज जानिए दमदार फीचर्स और किफायती किंमत

रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 1 को भारत के अंदर लांच किया है। जिसके चलते लोगो के द्वारा काफ़ी ज़्यादा पसंद किया गया है और वही यह बाइक परफॉरमेंस के अंदर भी काफ़ी बहेतर होने वाली है। तो आज के इस लेख के अंदर हम इस RV 1 बाइक के बारे में विस्तार से जानेंगे की इसके अंदर आपको कौनसे ऐसे ख़ास फीचर्स और किंमत देखने को मिलने वाली है।

Revolt RV 1 Performance 

इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको 2.8 किलोवाट की मिड ड्राइव की पावरफुल मोटर देखने को मिल जाएगी, जो कि आपको राइड के दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार प्रदान करती है। और वही बात करे इसके बैटरी की तो इसके अंदर में आपको 2.2 kwh की पावरफुल बैटरी मिल जाएगी, जो की सिंगल चार्ज के अंदर 100 km की लंबी रेंज और इसके प्लस वैरिएंट के अंदर आपको 3.24 kWh की बैटरी मिल जाएगी, जो आपको 160 km की लंबी रेंज सिंगल चार्ज में देती है। 

इसके अलावा आपको इको, नार्मल और स्पोर्ट जैसे 3 अलग अलग राइडिंग मॉड देखने को मिल जाते है। जो आपको जरूरत के अनुसार रेंज और परफॉरमेंस देते है।वही हम चार्जिंग की बात करे तो इसकी बैटरी 0-80% तक सिर्फ़ 2 घंटे 15 मिनट में चार्ज हो जाती है। जिसकी एक किलोमीटर की कॉस्ट आपको ₹0.17 प्रति km लगने वाली है।

Brake & Suspension

इस इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 1 के अंदर आपको सुरक्षा और सेफ्टी के लिए कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है, जो आपको तेज रफ्तार में भी बाइक को रोकने में मददगार साबित होते है। और वही इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड में 240 mm की डिस्क ब्रेक लगाई गई है। इसके अलावा स्मूथ राइडिंग के लिए आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएगा, जो आपको एक बहेतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस देते है। 

इसके अलावा इस बाइक की कुल लंबाई 2045 mm, चौड़ाई 715 mm और बाइक की ऊँचाई 1065 mm होने वाली है। जिसके अंदर बहेतर स्टेबिलिटी के लिए आपको 1350 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है और साथ ही ख़राब सड़को पर चलते समय कोई समस्या ना हो उसके लिए 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। इस बाइक को हर कोई बड़ी आसानी से चला सकता है क्यूंकि इसका वजन सिर्फ़ 108 किलोग्राम है।

Features & Price  

वही हम इस Revolt RV 1 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसके अंदर आपको रात्रि के दौरान सफर के लिए LED लाइट मिल जाती है। जिसमे हेडलाइट, टेललाइट और टर्न सिग्नल लैंप दिए गए है। उसके अलावा 6 इंच की LED डिस्प्ले मिल जाती है। जिसके अंदर आप बड़ी आसानी से स्पीड, रेंज और बैटरी लेवल को मॉनिटर कर सकते  हो। और साथ ही इस बाइक में आपको Reverse मोड मिल जाता है। जिससे आप बाइक को रिवर्स भी ले सकते हो। इसके अलावा और भी बहुत सारे फीचर्स इस बाइक के अंदर मिल जाते है। 

इसके अंदर Revolt Motors की तरफ़ से आपको पसंदगी के लिए 4 अलग अलग बहेतरीन ग्राफ़िक्स के साथ कलर मिल जाते है। जैसे की,

  • कॉस्मिक ब्लैक रेड
  • ब्लैक निऑन ग्रीन 
  • ब्लैक मिडनाइट ब्लू 
  • टाइटन रेड सिल्वर 

अब बात करे इसके प्राइस की तो यह आपको स्टैण्डर्ड और प्लस जैसे 2 वैरिएंट में देखने को मिलने वाली है। जिसमे स्टैण्डर्ड की ऑन रोड किंमत ₹99,151 रुपए और Plus वैरिएंट की ₹1,14,419 रुपए देखने को मिलेगी। 

Read Also :

Kawasaki Vulcan S लॉन्च हुई Powerful इंजन के साथ, जानिए क्या है खाश फीचर्स और किंमत

70km की रेंज वाले Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ ₹1,750 में बनाए अपना, जाने पूरी जानकारी

लॉन्च हुई दमदार इंजन वाली Suzuki GSX 8R, लुक देख हो जाओगे दीवाने, जानिए खास फीचर्स


Leave a Comment