Royal Enfield Interceptor Bear 650 : 90 के दशक से चलती आ रही रॉयल एनफील्ड बाइक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और डिमांड वाली बाइक है जो की खास तौर पर बड़े-बड़े लोगों द्वारा रोब झाड़ने और इंप्रेशन झड़ने के लिए रखी जाती है। यह एक ऐसी बाइक है जिसे बच्चे से लेकर बूढ़ा हर कोई दीवाना है रॉयल एनफील्ड अपनी नई-नई बाइक को पेश कर रही है जिसमें की आपको नए-नए अपडेट और स्टाइलिश लुक देखने को मिल जाता है। इसी बिच एनफील्ड ने Interceptor Bear 650 को जल्द ही पेश करेगी जो की बहुत ज्यादा रॉयल लुक के साथ में भारतीय बाजार में तबाही मचाएगी।
Power & Performance
Royal Enfield Interceptor Bear 650 बाइक 648 cc पावरफुल इंजन के साथ में पेश होगी जो की आपको 46.8 bhp की पावर के साथ में 56.5 nm का टार्क जनरेट करने वाली है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में मिलेगी जिसमें की आपको एक गियर डाउन शिफ्टिंग और पांच गियर अप शिफ्टिंग के साथ में मिलने वाले हैं। इस बाइक में आपको 13.7 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलने वाला है यह बाइक डबल साइलेंसर के साथ में मिलेगी और इसमें आपको वेट मल्टीप्ल क्लच देखने को मिलेगी।
Brake, Suspension & Dimension
यह रॉयल एनफील्ड की बाइक बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी जो की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ में मिलने वाली है जिसे की कंट्रोल करने के लिए इसमें डबल चैनल ABS ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा जिसमें की आपको आगे की तरफ 230 mm का और पीछे की तरफ 270 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा और इस पावरफुल बाइक में आपको आगे की तरफ अप साइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क 42 mm सस्पेंशन सिस्टम और पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम मिलने वाला है।
इसके लुक में चार चांद लगाने और चलाने में मदद करने के लिए आगे की तरफ 19 इंच और पीछे की तरफ 17 इंच के व्हील देखने को मिलने वाले हैं जिसमे की आपको आगे की तरफ है 100/90-19 से और पीछे की तरफ 140/80-R17 साइज के ट्यूब वाले टायर मिलेंगे।
यह बाइक 216 किलोग्राम के हैवीवेट के साथ मिलेगी जिसमें के साथ में आपको 184 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2180 एमएम की लंबाई, 855 एमएम की चौड़ाई और 1160 एमएम की ऊंचाई देखने को मिलने वाली है। यह बाइक 1460 एमएम के व्हीलबेस के साथ में मिलेगी।
Features & Price
अगर बात करें इस बाइक के फीचर की तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, कॉल/एसएमएस अलर्ट, टेकोमीटर, स्टैंडर्ड अलार्म, ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंड इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट के साथ-साथ जीपीएस, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधा देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसके अंदर आपको चार इंच राउंड टीएफटी डिस्पले, गूगल मैप्स नेविगेशन जैसी स्मार्ट सुविधा भी देखने को मिल जाती है।
यह बाइक पांच कलर ऑप्शन के साथ में देखने को मिलती है जो की बहुत ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश कलर ऑप्शन है जिसमें की आपको Petrol Green, Golden Shadow, Boardwalk White, Wild Honey और Two Four Nine कलर मिल जाते हैं।
Royal Enfield Interceptor Bear 650 बाइक ₹ 3,35,000 से लेकर ₹ 3,40,000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ में पेश होने वाली है।
Read Also :
85 km की रेंज के साथ Odysse Hawk स्कूटर मिल रहा है नए लुक के साथ, जाने कीमत और फीचर
₹2,573 के EMI प्लान के साथ Joy e-bike Gen Nxt स्कूटर को बनाए इस फेस्टिवल अपना, जाने कीमत
Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ नए लुक के साथ में पेश, बेहतरीन परफॉर्मेंस और लाजवाब फीचर्स
भौकाली लुक से Okaya Faast स्कूटर मचा रहा है भारतीय बाजार में तबाही, किफायती कीमत और लाजवाब फीचर्स

मेरा नाम Shreeansh है और में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 5 सालों से काम कर रहा हूँ। में इस ब्लॉग के माध्यम से गाड़ियो से जुड़ी हर जानकारी को आसान शब्दों में और विस्तार से प्रस्तुत करता हूँ।