Suzuki GSX 8R : सुजुकी कंपनी ने सुपर बाइक की दुनिया में अपनी नई बाइक GSX 8R को भारतीय बाजारों के अंदर 4 अक्टूबर 2024 के दिन लॉन्च किया है।यह बाइक अपने दमदार इंजन और शानदार लुक की वजह से काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। तो आज के इस लेख के अंदर हम इस बाइक के बारे में विस्तार से जानेंगे इसमें कौन से ऐसे खास फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Engine & Performance
Suzuki GSX 8R बाइक में 776 सीसी का 2-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 RPM के ऊपर 81.8 bhp की पावर और 6800 RPM के ऊपर 78 nm का टॉर्क जनरेट करके देता है। और वहीं इसके अंदर 6 स्पीड मैन्युअल गियर देखने को मिलने वाले हैं जो आपको स्मूथ राइडिंग का एक्सपीरियंस कराते हैं।
इसके अलावा लंबी राइड के लिए आपको स्टाइलिश 14 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है और इसमें 2.1 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी दी गई है। और वही राइड के दौरान इंजन को ठंडा रखने के लिए इसके अंदर लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि इसका फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम आपको बेहतर माइलेज और स्मूथ राइडिंग का अनुभव कराते हैं।
Brak, Suspension & Dimension
इस Suzuki GSX 8R के अंदर सुरक्षा के लिए आपको सुजुकी कंपनी के तरफ से ड्यूल चैनल ABS के साथ में फ्रंट साइड में 310 mm की डिस्क ब्रेक और रियर साइड के अंदर भी डिस्क ब्रेक दी गई है। जो आपको हर कठिन रास्तों पर बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अलावा खराब सड़कों पर चलने के लिए फ्रंट साइड के अंदर 120/70-ZR17 साइज का ट्यूबलेस टायर और रियर साइड के अंदर 180/55-ZR17 ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है। जो आपको पंचर जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं।
इन टायर्स के साथ 17 इंच के एलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है। जिससे आपको सड़क पर चलते समय बेहतर ग्रिप मिल सके। इतना ही नहीं बल्कि स्मूथ रीडिंग के लिए Showa के प्रीमियम सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। जैसे की फ्रंट साइड में ऑयल डैम्प्ड के साथ शोवा इनवर्टेड टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर के अंदर शोवा लिंक-टाइप, ऑयल डैम्प्ड सस्पेंशन का यूज किया गया है।
उसी के साथ हम डाइमेंशन की बात करें तो इस बाइक की कुल लंबाई 2115 mm, चौड़ाई 770 म, और ऊंचाई 1135 एमएम की देखने को मिलने वाली है। उसके अलावा दोनों टायरों के बीच में आपको 1465 म का बिल बेस देखने को मिल जाएगा और बैठने के लिए 810 एमएम की हाइट वाली आरामदायक सीट देखने को मिलने वाली है। उसके अलावा बम्प और खड्डों से बचने के लिए नीच की तरफ़ में 145 म का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और इस बाइक का कुल वजन 205 किलोग्राम होने वाला है।
Suzuki GSX 8R Features & Price
इस बाइक के अंदर आपको फीचर्स के तौर पर 5 इंच की कलर वाली टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। जिसके अंदर आप रियल टाइमस्पीड, रेंज और फ्यूल लेवल को बड़ी आसानी से मॉनिटर कर सकते हो। जिसके अंदर आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज जैसे अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।इस बाइक के अंदर आपको एडीशनल फीचर्स के रूप में क्विक शिफ्ट सिस्टम और सुजुकी क्लच असिस्ट सिस्टम देखने को मिलने वालाहै।
इस GSX 8R के अंदर आपको कुल 3 अलग-अलग कलर देखने को मिलने वाले हैं। जो कुछ इस प्रकार है,
- Metallic Triton Blue
- Metallic Matte Sword Silver
- Metallic Matte Black No.2
वही हम कीमत की बात करें तो इस Suzuki GSX 8R की एक्स शोरूम प्राइस 9,27,249 होने वाली है। जो कि आपको ऑन रोड 10,15,273 रूपए में मिल जाएगी। वही अधिक जानकारी के लिए Suzuki Motorcycle को विजिट कर सकते हो।

मेरा नाम Shreeansh है और में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 5 सालों से काम कर रहा हूँ। में इस ब्लॉग के माध्यम से गाड़ियो से जुड़ी हर जानकारी को आसान शब्दों में और विस्तार से प्रस्तुत करता हूँ।