Triumph Bonneville Speedmaster : अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे है जो आपको क्लासिक लुक के साथ में आपको जबरदस्त परफॉरमेंस भी दे तो Triumph की यह बाइक आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है इस बाइक में आपको 1200 cc का इंजन मिल जाता है इस बाइक के फीचर्स परफॉरमेंस और कीमत के बारे में आपको इस आर्टिकल में डिटेल में जानकारी देने वाले है।
Power & Performance
Triumph Bonneville Speedmaster में 1200 cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल जाता है जो की 6100 आरपीएम पर 78 ps की मैक्समम पावर और 4000 आरपीएम पर 106 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है इसके साथ ही बाइक काफी आरामादाय रीडिंग एक्सपीरियंस भी देती है यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मएए आती है ।
गियारबॉक्स के शिफ्टिंग पैटर्न की बात करें तो इसमें 1 नीचे की तरफ और 5 ऊपर की तरफ में है जिससे की आप काफी आराम से लंबी दूरी ते कर सकते है इसमें टॉर्क असिस्ट क्लच की सुविधा दी गई है, जो गियर शिफ्टिंग को आसान और स्मूद बनाती है। इसकी टॉप स्पीड 161 किमी/घंटा है साथ ही में यह 12 लीटर के फ्यूल टैंक की क्षमता के साथ आती है इस बाइक की राइडिंग रेंज लगभग 260 किलोमीटर तक होती है, जो लंबी जर्नी के लिए बेहतरीन है।
Brake, Suspension & Dimension
इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में 310 mm के ट्विन डिस्क ब्रेक्स और रियर में 255 mm के सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है इसके अलवाआ सस्पेन्शन की बात करें तो फ्रंट में 47 mm के शोवा कार्ट्रिज फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक RSU सस्पेंशन मिल जाते है जो की प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ में आते है जिसके की हार प्रकार के सड़कों के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है ।
डाइमेंशन की बात करें तो इस बाइक की लंबाई 2225 mm , चौड़ाई 910 mm , और ऊंचाई 1055 mm है। इसका कर्ब वेट 263 किलोग्राम है और ग्राउंड क्लीयरेंस 140 मिमी है, जो इसे मजबूत और स्थिर बनाता है इसके अलावा इसमें में 16 इंच के स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे एक क्लासिक लुक देते हैं इस बाइक में कंपनी ने ट्यूबलेस टायर ऐड किए है ।
Features & Price
Triumph Bonneville Speedmaster के फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं। इसमें सेमी-डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और गियर इंडिकेटर जैसे फीचर्स के साथ में आते है इसके साथ ही में सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी एडवांस सेफ्टी फीचर मिल जाते है इसके साथ ही इसमें क्रूज़ कंट्रोल और हीटेड ग्रिप्स जैसे भी फीचर मिल जाते है
यह बाइक जेट ब्लैक, कॉर्डोवन लाल, स्नोडोनिया/क्रैनबेरी रेड, और पैसिफिक ब्लू /सिल्वर आइस जैसे कलर ऑप्शन में मिल जाते है इस बाइक के एक्सशोरूम कीमत के बारे में बात करें तो इसे आप ₹12,05,000 की कीमत में खरीद सकते है इसके साथ ही में इसके स्टैन्डर्ड वेरिएन्ट को आप ₹12,85,000 के कीमत में खरीद सकते है साथ ही आप 6% ब्याज दर पर आप इस बाइक को ईएमआई ऑप्शन में भी खरीद सकते है ।
Also Read :
212 km की रेंज के साथ Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ भारतीय बाजार में लॉन्च, जाने डीटेल्स
90KM की रेंज के साथ Hero Electric Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर को ले जाएं घर, जाने कीमत और फीचर
एडवांस फीचर्स के साथ में पेश की गई Ferrato Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक को, कीमत बस इतनी

मैं नेहा हूँ और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में आपको हर जानकारी को आसान और सरल भाषा के अंदर प्रदान करती हूँ। मेरे लेखों से आप नई टेक्नोलॉजी के वाहन और ताजा अपडेट्स को आसानी से समझ सकते है।