Triumph Daytona 660 एक दमदार स्पोर्टी बाइक, जानिए किन फीचर्स के साथ खरीद सकते है इसे

Triumph Daytona 660 : Triumph ने मार्केट में अपनी Daytona 660 को लांच कर दिया है इस बाइक में आपको कमाल के फीचर्स के साथ में स्पोर्टी लुक देखने को मिल रहा है इस बाइक को आप शानदार कीमत रेंज में खरीद सकते है जिसमें आपको 660 cc का इंजन भी मिल जाता है जो की इस बाइक के इंजन को कमाल की परफॉरमेंस देता है इसके साथ ही में आप इस बाइक को किन कलर ऑप्शन में और कितने कीमत में खरीद सकते है इसे जानना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Power & Performance

Triumph Daytona 660 के इंजन टाइप की बात करें तो इसमें आपको 660cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन ट्रिपल इंजन मिल जाता है जो की बाइक को कमल की पावर और परफॉरमेंस प्रोवाइड करता है इसके साथ ही में यह स्पोर्टी बाइक 8250 आरपीएम पर 69Nm का पीक टार्क और 11250 आरपीएम पर 95 PS की मैक्सिमम पावर प्रोवाइड करता है जिसमें फ्यूल सप्लाई के लिए आपको फ्यूल इंजेक्शन मिल जाता है।

यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है जिससे की आपको बाइक राइड करने में काफी आसानी होती है इसके साथ ही इसके साथ ही में इस बाइक में आपको 280 km की राइडिंग रेंज , 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है अगर बाइक के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 20.4 kmpl का माइलेज भी मिल जाता है साथ ही राइडिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें स्पोर्ट, रोड और रैन राइडिंग मोड्स ऐड किये गए है।

Brake, Suspension & Dimension

इस बाइक के फ्रंट साइड में ट्विन 310 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है साथ ही में पीछे की तरफ सिंगल 220 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है जिससे की ब्रेकिंग सिस्टम को कण्ट्रोल करने में आसानी होती है इसके साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इसमें ड्यूल चैनल एब्स के फीचर भी ऐड किये गए है इसके साथ ही में टायर की बात की जाए तो इसमें ट्यूबलीस टायर को इस बाइक में ऐड किया गया है जिसमे फ्रंट और रियर साइड में 17 इंच के इंच के व्हील ऐड किये गए है।

इस बाइक के डायमेंशन की बात की जाई तो इसकी विड्थ 736 mm, हाइट 1145 mm और लेंथ 2084 mm है इसके साथ ही में सीट की हाइट 810 mm और कर्ब वेट 201kg है इसके साथ ही में एलईडी हेडलाइट,टेललाइट और टर्न सिग्नल एलईडी लाइट के भी फीचर मिल जाते है।

Triumph Daytona 660 Features & Price

यह बाइक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें एलसीडी ऐड है के डिस्प्ले फीचर के साथ में आता है इसके साथ ही में डिस्प्ले में स्पीडोमीटर,ओडोमीटर ,ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और गियर इंडिकेटर के फीचर देखने को मिल जाते है साथ ही में सेफ्टी के लिए एब्स कण्ट्रोल ट्रैक्शन कण्ट्रोल और राइडिंग मोड़ के भी फीचर ऐड किये गए है।

Triumph Daytona 660 बाइक को यूजर की नीड को ध्यान में रखते हुए काफी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें स्नोडोनिआ वाइट,सफायर ब्लैक, साटन ग्रेनाइट, साटन जेट ब्लैक, कार्निवाल रेड और सफायर ब्लैक शामिल है साथ ही में वारंटी की बात करें तो आपको इसमें 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर स्टैंडर वारंटी मिल जाती है।

इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत की बात करें तो आप इस बाइक को ₹9,72,450 की कीमत में खरीद सकते है इसके साथ ही में कम्पनी इस बाइक को खरीदने के लिए ईएमआई ऑप्शन भी अवेलेबल कराती है जिसमें आपको 6 से 7 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट देना होता है साथ ही में ड्यूरेशन टाइम 36 महीने का होता है।

Also Read :

Ather Rizta एक प्रीमियम फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को नाम मात्र कीमत के साथ बनाए अपना, जाने डिटेल्स 

Royal Enfield Classic 350 तहलका मचाने वाले लुक और 455 किलोमीटर की दमदार रेंज के साथ पेश है

Ducati Multistrada V4 RS बाइक को 180 km/h के रेंज के साथ कितने कीमत में खरीद सकते है आप, जानिये

BGauss RUV 350 स्टाइलिश और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या है सबसे बेस्ट, जाने कहानी 

Leave a Comment