Triumph Speed T4 : ट्रायम्फ कंपनी ने दमदार इंजन और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ अपनी नई बाइक स्पीड T4 को लांच किया किया है। इस बाइक को खास करके वह लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं जो तेज स्पीड वाली और साथ ही आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स वाले बाइक की तलाश कर रहे थे। तो आज के इस लेख के अंदर हम इस बाइक के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Power & Performance
Triumph Speed T4 के अंदर आपको 398.15 cc का सिंगल-सिलेंडर का लिक्विड-कूल्ड कूलिंग सिस्टम के साथ दमदार इंजन दिया गया है। जो आपको 31 PS की पावर और 36 Nm टॉर्क का टॉर्क उत्पन्न करके देता है। इसके अलावा यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। जो की आपको स्मूथ और आसान गियर शिफ्टिंग प्रदान कराते है। इसके अलावा आपको 140 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी और साथ ही आपको 13 लीटर का बड़ा सा फ्यूल टैंक इसमें देखने को मिलने वाला है। जो लंबी रेंज देने में सक्षम है।
Brake & Suspension
इस Triumph Speed T4 के अंदर आपको ड्यूल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया हुआ है, जो आपको हर कठिन परिस्थिति में बहेतर स्थिरता प्रदान करती है। इसके अलावा फ्रंट में 300 mm की डिस्क ब्रेक और 4-पिस्टन कैलीपर दिए हुए है और साथ रियर साइड के अंदर में 230 mm की डिस्क ब्रेक के साथ 1-पिस्टन कैलीपर देखने को मिलेगा। जो आपको और ज़्यादा सुरक्षा राइड के दौरान देती है।
इसके अलावा सस्पेंशन की बात करे तो इसके फ्रंट साइड के अंदर में 140 mm के व्हील ट्रैवल 43mm टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड के अंदर में एक्सटर्नल रिजर्वायर और प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ Gas मोनोशॉक RSU सस्पेंशन मिल जाता है। वही आपको ख़राब रास्तो पर चलने के लिए फ्रंट में 110/70 – 17 और रियर में 140/70 – 17 साइज का ट्यूबलेस टायर जोड़ा गया है। और वही बहेतर स्थिरता के लिए आपको 17 इंच के अलॉय व्हील फ्रंट और रियर में मिल जाएँगे।
इतना ही बल्कि शहेरी क्षेत्र में आपको मॉड के अंदर चलते समय आसानी हो उसके लिए दोनों टायर के बीच में 1406 mm का व्हील बेस और साथ इस बाइक को कोई भी बड़ी आसानी से चला सकता है क्यूंकि इसका वजन सिर्फ़ 180 kg होने वाला है। और साथ ही बैठने के लिए 806 mm की स्मूथ और आरामदायक सीट मिल जाती है।
Features & Price
इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसके अंदर में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। जिसके अंदर आप डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, डिजिटल ट्रिपमीटर, मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी, DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट), ट्रैक्शन कंट्रोल और पीछे बैठे पैसेंजर के लिए फ़ुटरेस्ट दिया गया है। इसके अलावा आपको और भी बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
वही बात करे कलर ऑप्शन की तो इस Triumph Speed T4 के अंदर आपको 3 कलर देखने को मिल जाएँगे। जो कुछ इस तरह है,
- मैटेलिक वाइट
- Phantom ब्लैक
- कॉकटेल रेड वाइन
इस Triumph Speed T4 के किंमत की बात करे तो इसके अंदर आपको सिर्फ़ एक ही स्टैण्डर्ड वैरिएंट की एक्स शोरूम किंमत ₹ 2,17,000 रुपए होने वाली है। जिसको अगर आप चाहो तो EMI के मध्यम से भी ख़रीद सकते हो और वही इस बाइक की अधिक जानकारी के लिए आप Triumph Motercycle को विजिट कर सकते हो।
Read Also :
80km की रेंज और पावरफुल मोटर के साथ TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रही है तबाही, जाने फीचर्स
205 kmph की टॉप स्पीड के साथ BMW F 900 GS ने ली धमाकेदार एंट्री, जानिए किंमत
सिंगल चार्ज में Revolt RV 1 देती है 160 किमी की लंबी रेंज जानिए दमदार फीचर्स और किफायती किंमत
Kawasaki Vulcan S लॉन्च हुई Powerful इंजन के साथ, जानिए क्या है खाश फीचर्स और किंमत

मैं पिछले 3 सालों से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लेख लिख रहा हूँ, और मेरा मकसद है कि आप तक हर जानकारी सरल और आसान भाषा में पहुँचे। मेरे द्वारा लिखे गए लेखों में आपको वाहनों से जुड़ी हर ताज़ा खबर और जानकारी मिलेगी।