8 साल की बैटरी वारंटी के साथ पेश है Volvo EX40, जानिए इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत

Volvo EX4 : वोल्वो में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में पेश किया है जिसमें आपको कम्पनी के तरफ से 8 साल की बैटरी वारंटी भी मिल रही है इसके साथ ही में इस कार में 180 किलोमीटर की टॉप स्पीड भी मिल रही है साथ ही कमाल के सेफ्टी फीचर्स को भी इस कार में ऐड किया गया है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले है।

Power & Performance

Volvo EX40 में शानदार परफॉरमेंस के लिए 69 kWh की बैटरी ऐड की गई जिसमे लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिससे की बैटरी को लम्बे समय तक कुछ नहीं होता है इसके साथ हीमें इस कार में ड्यूल मोटर भी शामिल है जिसमे दो वेरिएंट ऐड किये गए है वेरिएंट के अनुसार ही यह पावर और टार्क जनरेट करते है।

Volvo के इस कार में आपको 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल जाती है इसके साथ ही में यह 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड 7.3 सेकंड में ही पकड़ लेता है, इस कार में सिंगल स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिल जाता है और आटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप भी इसमें ऐड किया गया है।

Brake, Suspension & Dimension

Volvo EX40 ने ब्रेकिंग केमामले में फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक शामिल किया है जिससे की आसानी से ब्रेक लगाया जा सके इसके साथ ही में इसमें 19 इंच के एलाय व्हील भी ऐड किये गए है यह व्हील कार को मजबूती तो प्रदान करते ही है इसके साथ ही में कार को कमाल का लुक भी देते है साथ स्टीयरिंग में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया गया है जिससे की आसानी से गाड़ी के डायरेक्शन को चेंज किया जा सकता है।

इस कार की लेंथ 4440 mm, विड्थ 1863 mm और हाइट 1647 mm राखी गई है इसके साथ ही में इस कार के सीटिंग कैपेसिटी की बात करे तो इस कार में आराम से 5 लोग बैठ सकते है इसके अलावा गाड़ी में सामन रखने के लिए बूट स्पेस भी प्रोवाइड कराया गया है जिसमें आपको 413 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है।

Volvo EX40 Features & Price

EX40 में आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल फीचर और कम्फर्ट के लिए कीलेस एंट्री, क्रूज कण्ट्रोल,हैंड्स फ्री टेलगेट,वॉइस कमांड जैसे फीचर है इसके साथ ही में इंटीरियर में टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर एम्बिएंट लाइट कलर के फीचर मिल जाते है इसके साथ ही में एक्सटेरियर फीचर की बात करें तो आपको इसमें एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललाइट और सनरूफ के फीचर मिल जाते है साथ ही सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के फीचर देखने को मिल जाते है ।

Volvo को आप पुरे सात कलर ऑप्शन में खरीद सकते है जिसमें क्रिस्टल वाइट,फ्जोर्ड ब्लू, ओनिक्स ब्लैक, थंडर ग्रे,क्लाउड ब्लू ,वेपर ग्रे और ब्राइट डस्क शामिल है,कम्पनी इस कार के बैटरी में पुरे 8 साल की वारंटी और व्हीकल में पुरे 3 साल की वारंटी दे रही है।

Volvo EX40 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें Plus वेरिएंट को आप 54.95 लाख रुपए और Ultimate AWD वेरिएंट को आप 57.90 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते है ।

Also Read :

BYD eMax 7 को तहलका मचाने वाले लुक और 530 किलोमीटर के शानदार रेंज के साथ किया गया पेश, जाने फीचर्स के बारे में

Mercedes-Benz E-Class को तबाही मचाने वाले फीचर्स के साथ में किया गया पेश, जानिए टॉप स्पीड के बारे में

MG Windsor EV की यह धमाकेदार कार मिल रही है सिर्फ इतने कम कीमत में,जानिए फीचर्स और प्राइस

561 km के शानदार रेंज के साथ में Kia EV9 को किया गया पेश, जानिए इसकी कीमत

Leave a Comment