Honda की CD 110 देती है 60 kmpl की शानदार माइलेज, जानिए किंमत

By Shreeansh  October 20, 2024

Honda के इस बाइक के अंदर आपको 109.51 cc का दमदार इंजन मिल जाता है। जो की हमे 9.30 Nm का टॉर्क और 8.67 bhp की पॉवर जनरेट करके देता है।

इसके अलावा माइलेज की बात क़रे तो यह बाइक 60 kmpl की और 86 kmph की तेज रफ्तार के साथ चलने में सक्षम है।

लंबी दूरी के लिए आपको 9.1 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक इसमें देखने को मिलेगा। जो एक बार फुल करने पर हमे 546 km की लंबी रेंज देता है।

इसके अलावा सेफ्टी के लिए CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आपको फ्रंट और रियर दोनों तरफ़ में 130 mm की ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएगी।

इस बाइक की खरीद करने पर आपको 3 साल और 42000 km की कंपनी की तरफ़ से आपको मैन्युफैक्चरर वारंटी देखने को मिल जाती है।

वही हम किंमत की बात करे तो यह बाइक आपको ₹ 74,364 रुपए की एक्स शोरूम के अंदर देखने को मिल जाएगी।

Read Also

Benelli की TNT 600 बाइक आती है पावरफुल इंजन के साथ, जानिए क्या है किमत