Hyundai Creta के लोग हुए दीवाने एसा क्या है ख़ास इस कार में, जानिए

By Shreeansh  October 22, 2024

सबसे पसंद की जाती है Hyundai Creta को क्यूँकि इसके अंदर आपको मिलता है 1493 cc का 4 Cylinders Inline इंजन।

वही इसके अंदर में हमे 50 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिल जाता है, लंबी राइड के लिए और साथ ही यह कार राइड के दौरान 19.1 kmpl की शानदार माइलेज देती है।

उसके अलावा सुरक्षा के लिए फ्रंट और रियर दोनों साइड में डिस्क ब्रेक मिल जाती है। वही साथ में फ्रंट के अंदर Macpherson सस्पेंशन और रियर में ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।

ख़राब रास्तो पर चलने के लिए नीचे की तरफ़ में 190 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 17 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल जाते है।

फीचर्स के अंदर आपको 10.25 inch की टच स्क्रीन डिस्प्ले,Jiosaavan Music, Bose प्रीमियम के स्पीकर और sub woofer जैसे अन्य फीचर्स मिल जाते है।

किंमत की बात करे तो इसके बेस वैरिएंट की ऑन रोड किंमत Rs.12,73,662 रुपए होने वाली और इसके टॉप मॉडल की किंमत Rs.23,87,296 रुपए है।

Read Also

Maruti Suzuki Grand Vitara : लॉन्च हुई 1259 km की रेंज के साथ, जानिए