240 किमी/घंटा टॉप स्पीड के साथ धमाल मचा रही हैं Kawasaki Z900 SE
By Ravi Kumar
October 19, 2024
Z900 SE में 948cc, 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलने वाला है, जो 125bhp की पावर और 98.6Nm टॉर्क जनरेट करेगा।
इस दमदार बाइक के रेंज की बात की जाए तो यह बाइक 17-20 किमी/लीटर तक की रेंज देगी और इसकी 240 किमी/घंटा टॉप स्पीड है
कंपनी द्वारा सेफ़्टी का भी काफी ध्यान रखा गया हैं, इसमें ड्यूल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्लीपर क्लच फीचर्स मिलते हैं।
इस बाइक में आपको फुल-डिजिटल TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Kawasaki Rideology ऐप से कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
कंपनी की तरफ से इस बाइक को दो कलर वेरियंट के साथ पेश किया गया है। यह बाइक मैटेलिक स्पार्क ब्लैक और लाइम ग्रीन कलर मे पेश की हैं।
यह बाइक काफी इक्स्पेन्सिव होने वाली हैं इसकी कीमत ₹ 10.99 लाख (एक्स-शोरूम) हैं। इस बाइक की 2 साल की वॉरन्टी है।
Read Also
120 km/Hr की टॉप स्पीड के साथ मार्केट मे तहलका मचा रही है BMW CE 04
Learn more