KTM Duke 200 लांच हुआ 469 km की लंबी रेंज के साथ, जानिए पूरी जानकारी

By Shreeansh  October 24, 2024

इस KTM Duke के अंदर में आपको 199.5 cc का दमदार इंजन देखने को मिल जाता है और 24.67 bhp की पॉवर और 19.3 Nm का टॉर्क जनरेट करके देता है।

इस बाइक की टॉप स्पीड 140 kmph की है और यह बाइक एक बार टैंक फुल करने पर हमे 469 km की लंबी रेंज प्रदान करने में सक्षम है।

इसके अलावा हमे 13.4 लीटर की कैपेसिटी वाला स्टाइलिश फ्यूल टैंक और वही इसके अंदर 2.7 लीटर की रिज़र्वर फ्यूल कैपेसिटी भी मिल जाती है।

सेफ्टी के लिए हमे ड्यूल चैनल ABS के साथ में फ्रंट के अंदर 300 mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm की डिस्क ब्रेक दी गई है।

इस Duke 200 के अंदर आपको मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी, 5 इंच की TFT डिस्प्ले, GPS नेविगेशन और DRL's जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाएँगे।

वही हम किंमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम किंमत ₹ 1,99,100 रुपए होने वाली है और वही इसे आप EMI के माध्यम से भी खरीद सकते हो। 

Read Also

किफायती किंमत में लांच हुई Maruti Ertiga, जानिए परफॉरमेंस और फीचर्स