किफायती किंमत में लांच हुई Maruti Ertiga, जानिए परफॉरमेंस और फीचर्स
By Shreeansh October 23, 2024
इस Maruti की Ertiga के अंदर में आपको K15C Smart Hybrid का 1462 cc का पावरफुल 4 Cylinders Inline इंजन देखने को मिल जाता है।
जिसके अंदर आपको 914 km की राइडिंग रेंज और 20.3 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है। जिससे आप लंबी दूरी तय कर सको।
इसके अलावा हमे ग्लोबल NCAP की तरफ़ से 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग और 4 एयरबैग देखने को मिल जाते है। जहाँ पर इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिल जाती है।
फीचर्स के लिए इसमें 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, वॉइस कमांड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐपल और एंड्राइड ऑटो कारप्ले जैसे अन्य फीचर्स दिए गए है।
ग्राहक को पसंदगी के लिए इस कार में कुल 7 अलग अलग कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। और वही 2 साल की वारंटी देखने को मिल जाती है।
वही इस Ertiga के बेस वैरिएंट की ऑन रोड किंमत आपको Rs. 10,12,451 रुपए देखने को मिलने वाली है। जिसे आप EMI पर भी ले सकते हो।
Read Also
सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली Triumph Speed 400 में ऐसा क्या है खास ?