130 km की तेज रफ्तार के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350, जानिए

By Shreeansh  October 22, 2024

Image Credit : nexaexperience

1490 cc के 3 सिलिंडर इनलाइन इंजन के साथ maruti suzuki की Grand Vitara देखने को मिलती है।जो की हमे 91 bhp की पॉवर जेनेरेट करके देता है।

इसके अलावा यह कार हमे 27.97 kmpl की माइलेज और 1259 km की लंबी रेंज प्रदान करती है। साथ ही कार के अंदर 177.6 Volt की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है।

इसके अलावा कार का कुल वजन 1295 kg और वही सामान रखने के लिए इसके अंदर हमे 265 litres का बूटस्पेस देखने को मिल जाता है।

जिसके अंदर लंबी राइड के लिए 45 लीटर का बड़ा सा फ्यूल टैंक दिया गया है। जोह लंबे सफर के लिए पर्याप्त है।

फीचर्स की बात करे तो इस कार में 9 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, म्यूजिक सिस्टम, वॉइस कमांड, वायरलेस चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे अन्य फीचर्स मिल जाते है।

इस Grand Vitara के अंदर आपको अलग अलग वैरिएंट देखने को मिलते है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम किंमत  Rs. 10.87 Lakh रुपए होने वाली है।

Read Also

130 km की तेज रफ्तार के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350, जानिए