तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचा रही है Maruti Suzuki Ignis

By Ravi Kumar  October 19, 2024

Suzuki Ignis के इंजन की बात करे तो इसमें 1197 cc दमदार Petrol इंजन मिलता हैं, जो 81.8 bhp पावर और 113 Nm का टार्क जनरेट करता है

इस कार में 32 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। अगर इस कार के माइलेज की बात करें तो यह 20.89 kmpl माइजेल देगी। 

इस कार में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं, इसमें पावर स्टेरींग, ड्राइवर एण्ड पैसेंजर एयरबैग्स जैसे अन्य फीचर्स मिलते है। 

Maruti Suzuki Ignis में आपको फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिएजाते है। इस कार के आगे और पीछे 15 Inch व्हील दिए है। 

मारुति के इस कार की Length 3700 mm, Width 1690 mm, Height 1595 mm, Boot Space और Seating Capacity 5 मिलती है

इस कार को मार्केट में 9 वेरियंट के साथ लॉन्च किया है, जिसकी वेरियंट अनुसार अलग अलग कीमत हैं। इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये हैं।

Read Also

मार्केट में धमाका मचा रही है Thar Roxx, जानिए कीमत